इंदौर, एमआइजी थाना क्षेत्र में सुबह डीपी में भीषण आग लगने से हडक़ंप मच गया था। डीपी से बिल्डिंग में आग न फैल जाए इसलिए लोग सुरक्षा दृष्टि से बाहर निकल आए थे। रहवासियों ने मार्ग का ट्रैफिक भी रोक दिया था। देर तक डीपी से आग की लपटे उठती रही।
जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर में सुबह 9 बजे डीपी में आग लगी थी। शॉर्ट सर्किट के बाद डीपी में लगी आग से लोग घबरा गए। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। तीन मंजिला बिल्डिंग से लोग बाहर निकल आए। आग की लपटे तीन मंजिल बिल्डिंग तक पहुंच गई थी। रहवासियों ने मोबाइल से वीडियो बनाने आए युवकों को दूर किया। आग के शांत होने के बाद ही मार्ग पर ट्रैफिक शुरू हुआ।