
करुर. सीबी-सीआइडी पुलिस ने अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री एमआर विजयभास्कर के भाई एमआर शेखर और सेल्वराज को करुर से गिरफ्तार किया है। कुप्पीचीपालयम के व्यापारी प्रकाश द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर विजयभास्कर, शेखर सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हालांकि बाद में विजयभास्कर को अदालत से जमानत मिल गई थी। इस मामले में उनके भाई शेखर ने राजनीतिक बदला लेने के लिए झूठा मामला दर्ज करने का आरोप लगाते हुए अग्रिम जमानत की मांग करते हुए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका न्यायाधीश जी. जयचंद्रन के समक्ष सुनवाई के लिए आई थी। सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पेश वकील उदयकुमार ने शेखर को अग्रिम जमानत देने पर आपत्ति जताई। इसके बाद न्यायाधीश ने शेखर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।
Published on:
03 Sept 2024 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
