कृषि भूमि बेचान के नाम पर सवा करोड़ की ठगी, तीन जनों पर मामला दर्ज
हनुमानगढ़. कृषि भूमि बेचान के नाम पर सवा करोड़ रुपए की ठगी को लेकर हनुमानगढ़ के गांव अमरपुरा थेहड़ी के ग्रामीण सहित दो जनों के खिलाफ सिरसा के सदर थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार नरेन्द्र कुमार पुत्र बाबूराम गुप्ता निवासी नंदन वाटिका, सिरसा ने का आरोप है कि हरदयालसिंह शेखावत पुत्र गिरधारीसिंह शेखावत निवासी अमरपुरा थेड़ी पीएस हनुमानगढ़ टाउन से उसका दोस्ताना था। इसके चलते हरदयाल सिंह ने अपने दामाद अभिनय राठौड़ पुत्र ठाकूर अशोपत सिंह निवासी गांव बाजेकां हाल सिरसा को पैसों की जरूरत होने पर उससे अगस्त 2021 में एक करोड़ रुपए की मांग की। दोस्ताना संबंधों के चलते उक्त राशि अभियन राठौड़ के अलग-अलग खातों में जमा करवा दी। यह राशि छह माह के लिए उधार ली थी। मगर नवम्बर 2021 में आरोपियों ने 25 लाख रुपए की और मांग की जो खाते में जमा करवा दी। तय तिथि बीतने के बावजूद आरोपियों ने राशि नहीं लौटाई। निरंतर तकादा किया तो आरोपी हरदयाल सिंह ने गांव बाजेकां, सिरसा स्थित अपनी कृषि भूमि उधार ली गई राशि के एवज में विक्रय करने की बात कही। इस संबंध में लिखत पढ़त भी कराई गई। इकरारनामा आरोपी हरदयाल सिंह नोटेरी से अटेस्टेड करवा कर देने की बात कहकर ले गया। मगर आरोपियों ने ना तो इकरारनामा लौटाया और ना ही उसकी सवा करोड़ रुपए की राशि लौटाई। आरोपियों ने अपनी कृषि भूमि भी किसी अन्य को बेच दी। राशि मांगने पर आरोपियों ने उसको जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।