
guru gochar
Guru Transition April: भारतीय ज्योतिष के अनुसार गुरु ग्रह अप्रैल माह में मेष राशि (Guru Transition Mesh) में गोचर करेंगे। गुरु के मेष राशि में गोचर (Jupiter Transition April) से गजलक्ष्मी राजयोग (Gajlaxami Rajyog) का निर्माण हो रहा है। इस योग को बेहद शुभ माना जाता है, जिसका तीन राशियों को जबर्दस्त लाभ होने की उम्मीद है। इससे इन राशियों को धन लाभ होगा और नौकरी-व्यवसाय में भी लाभ पहुंचेगा।
मेषः अप्रैल में गुरु गोचर मेष राशि में ही होने जा रहा है। इससे बन रहा गजलक्ष्मी राजयोग मेष राशि के जातक के लिए विशेष फलदायी है। इस राशि के जातक की कुंडली में गुरु के गोचर करने से नौकरी पाने में सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर भी सराहना मिलेगी, जो लोग शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए भी शुभ समय है। इसके अलावा जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए रिश्ते आ सकते हैं। जीवनसाथी से भी तालमेल अच्छा रहेगा और साझेदारी में कोई काम कर रहे हैं तो उसमें शुभ फल मिलेगा।
धनुः मेष राशि में गुरु गोचर से बनने वाले गजलक्ष्मी राजयोग का लाभ धनु राशि के जातकों को भी मिलने की संभावना हैं। बता दें कि गुरु धनु राशि के स्वामी हैं और जुपिटर ट्रांजिशन इस राशि के पंचम भाव में हो रहा है। इसके प्रभाव से संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है। प्रेम संबंध में भी सफलता मिल सकती है। कारोबारियों के लिए गजलक्ष्मी राजयोग की अवधि शुभ है, नौकरी कर रहे जातकों के लिए प्रमोशन और वेतनवृद्धि का योग है।
मिथुन राशिः गजलक्ष्मी राजयोग मिथुन राशि के जातक के लिए भी शुभ फलदायी है। गुरु ग्रह आय के भाव में गोचर करने वाले हैं। इसके परिणामस्वरूप मिथुन राशि के जातक की आय में इस अवधि में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत बनेंगे। समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा।
Updated on:
04 Mar 2023 07:57 pm
Published on:
04 Mar 2023 07:56 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
