
भगवान गणेश जी से करें धन प्राप्ति की कामना, इन दुर्लभ मंत्रों का करें जप
गणेश जी सभी देवताओं में सबसे पहले पूजे जाने वाले देवता माने जाते हैं। गणेश जी रिद्धि सिद्धि के दाता, विघ्नहर्ता हैं। घर में किसी भी शुभ कार्य के पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। वैसे तो हर देवी-देवता धन का आशीष प्रदान करते हैं, लेकिन गणेश जी धन के साथ बरकत प्रदान करते हैं। इसलिए गणेश जी की पूजा के साथ विशेष मंत्रों का जप करना चाहिए। वहीं गणेश जी से मंत्रों का जप करने के साथ ही प्रार्थना करें की धन के साथ बरकत भी प्रदान करें। आइए जानते हैं भगवान श्री गणेश के 7 अत्यंत दुर्लभ धनप्राप्ति मंत्र....
धन प्राप्ति के लिए करें गणेश जी के इन मंत्रों का जप
1. श्रीपतये नमः
2. रत्नसिंहासनाय नमः
3. मणिकुंडलमंडिताय नमः
4. महालक्ष्मी प्रियतमाय नमः
5. सिद्ध लक्ष्मी मनोरहप्रियाय नमः
6. लक्षाधीश प्रियाय नमः
7. कोटिधीश्वराय नमः
घर में कोई मांगलिक कार्य करने में अड़चनें आ रही हो या फिर कोई भी मनोकामना पूरी का आशीर्वाद प्राप्त करना हो ता गणेश जी को 21 दूर्वा चढ़ाएं और चढ़ाते समय प्रार्थना गणेशजी से करते रहें, की आपकी सभी मनोकामनाएं जल्द ही पूरी हो जाए। इस उपाय को पूरी श्रद्धा व विश्वास के साथ करने पर जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी होगी।
ॐ गणाधिपाय नमः
ॐ उमापुत्राय नमः
ॐ विघ्ननाशनाय नमः
ॐ विनायकाय नमः
ॐ ईशपुत्राय नमः
ॐ सर्वसिद्धिप्रदाय नमः
ॐ एकदंताय नमः
ॐ इभवक्त्राय नमः
ॐ मूषकवाहनाय नमः
ॐ कुमारगुरवे नमः
Published on:
17 Jun 2019 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
