29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एचएएल को जीई-404 इंजन की आपूर्ति जल्द, होगा उत्पादन

भारतीय वायुसेना: बेड़े में आएंगे तेजस मार्क-1ए बेंगलूरु. तेजस मार्क-1 अल्फा (मार्क-1 ए) विमानों का उत्पादन जल्द ही गति पकड़ेगा। जीई-404 इंजन आपूर्ति में विलंब से उत्पादन में देर हो रही थी, पर अगले माह से एचएएल को इंजनों की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसमें पहले ही दो साल की देर हो चुकी है। अमरीकी कंपनी […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nitin Kumar

Mar 26, 2025

hal recruitment 2025

hal recruitment 2025

भारतीय वायुसेना: बेड़े में आएंगे तेजस मार्क-1ए

बेंगलूरु. तेजस मार्क-1 अल्फा (मार्क-1 ए) विमानों का उत्पादन जल्द ही गति पकड़ेगा। जीई-404 इंजन आपूर्ति में विलंब से उत्पादन में देर हो रही थी, पर अगले माह से एचएएल को इंजनों की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसमें पहले ही दो साल की देर हो चुकी है। अमरीकी कंपनी जीई एयरोस्पेस एक इंजन की आपूर्ति जल्द करेगी जिसका परीक्षण जारी है। साल के अंत तक 12 इंजन मिलने की उम्मीद है। इसके बाद हर साल 20 इंजन मिलेंगे। एचएएल और जीई एयरोस्पेस के बीच 99 जीई-404 इंजन के लिए 71.6 करोड़ डॉलर का करार 2021 में हुआ था। एचएएल अध्यक्ष डॉ. के. सुनील ने कहा है कि साल के अंत तक 11 तेजस मार्क-1 ए विमान वायुसेना को सौंप दिए जाएंगे।

वायुसेना प्रमुख ने जताई थी नाराजगी

वायुसेना ने 83 तेजस मार्क-1 ए की खरीद के लिए एचएएल के साथ करीब 48 हजार करोड़ का सौदा किया है। करार के तहत 73 तेजस मार्क-1 ए और 10 ट्रेनर तेजस विमान वायुसेना को सौंपे जाने हैं। पहले तेजस की आपूर्ति मार्च 2024 तक व शेष की आपूर्ति 2028-29 तक करने का लक्ष्य था, पर अभी तक वायुसेना को एक भी विमान नहीं मिला है। इस पर वायुसेना अध्यक्ष एयर मार्शल एपी सिंह ने एयरो इंडिया के दौरान कड़े शब्दों में नाराजगी जाहिर की थी।