6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Global Investors Summit 2025: थ्री लेयर की सुरक्षा के साथ 100 तंबुओं की टेंट सिटी, आधुनिक ड्रोन से निगरानी

राजधानी के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में दो दिन तक समिट का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त मेहमानों के ठहरने के लिए शहर की 50 होटलों में इंतजाम किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

Image Source (Pic: Patrika)

Global Investors Summit 2025: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरूआत 24 और 25 फरवरी से होगी। 24 फरवरी को पाएम नरेंद्र मोदी सुबह दस बजे से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में इसका शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ इस समिट में करीब दो दर्जन देशों के राजनयिक आएंगे। इसके साथ ही दर्जन भर से अधिक देशों के उद्योगपति भी भोपाल आने वाले हैं। वहीं देश के सभी बड़े उद्योगपति जीआईएस में भाग लेने आ रहे हैं। आगंतुक मेहमानों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद रखने की तैयारी की जा रही है।
तीन हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात
राजधानी के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में दो दिन तक समिट का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त मेहमानों के ठहरने के लिए शहर की 50 होटलों में इंतजाम किए गए हैं। साथ ही 100 तंबुओं की टेंट अस्थायी सिटी भी बनाई जा रही है। इन सभी जगहों पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। इस दौरान करीब तीन हजार पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहेंगे। साथ ही रिजर्व में भी पुलिस बल रखा जाएगा।
ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
मेहमानों की सुरक्षा के लिए करीब एक दर्जन ड्रोन और सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। इसमें वीवीआईपी और वीआईपी मेहमानों के लिए पहले से रूट का निर्धारण किया गया है। जहा पुलिस बल के जवानों के साथ सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए हैं। समिट में बिना पास के किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी।
एसपीजी के साथ मिलकर तैयार करेंगे सुरक्षा का खाका
पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि जीआईएस के लिए थ्री लेयर की सुरक्षा तैयारी की जा रही है। इसको लेकर जल्द ही पुलिस मुख्यालय और प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक होने जा रही है। इसके साथ ही एसपीजी के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया जाएगा, इसके बाद ही तय किया जाएगा कि कहां पर कितना बल तैनात किया जाएगा।