13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्षयमुक्त भारत के संकल्प में गुजरात का एक और कदम

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की मौजूदगी में क्षय मरीजों को पोषण किट मुहैया कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग तथा लायंस क्लब इंटरेशनल फाउंडेशन के बीच एमओयू किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
MOU

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की मौजूदगी में क्षय मरीजों को पोषण किट मुहैया कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग तथा लायंस क्लब इंटरेशनल फाउंडेशन के बीच एमओयू किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2025 तक क्षयमुक्त भारत का संकल्प किया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में इस संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य सरकार एक और कदम आगे बढ़ी है।

मुख्यमंत्री पटेल की अध्यक्षता और स्वास्थ्यमंत्री ऋषिकेश पटेल की उपस्थिति में गुरुवार को गांधीनगर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा लायंस क्लब्स ऑफ इंटरनेशनल फाउंडेशन के बीच न्यूट्रिशन किट प्रदान करने को लेकर एमओयू हुआ। इस एमओयू के अंतर्गत फाउंडेशन क्षय रोगियों के साथ निक्षय मित्र के रूप में जुड़ेगा और पोषण किट प्रदान कर क्षयमुक्त भारत के निर्माण में योगदान देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षय रोगियों को उपचार के साथ-साथ पोषणयुक्त आहार की भी आवश्यकता रहती है। इसलिए जैसे-जैसे क्षय रोगी पाए जाते हैं और उपचाराधीन लाए जाते हैं, वैसे-वैसे इन रोगियों को न्यूट्रिशन किट के लिए निक्षय मित्र की आवश्यकता रहती है। क्षयमुक्त भारत अभियान अंतर्गत क्षय निर्मूलन कार्य को गति देने के लिए राष्ट्रपति ने भी नूतन पहल के तहत क्षय रोगियों को निगमित क्षेत्रों, स्वैच्छिक संगठनों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, संगठनों की ओर से पोषणयुक्त आहार, वॉकेशनल सपोर्ट, निदान तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करने का आयोजन करने की सलाह दी है।

लायंस क्लब्स इंटरनेशनल फाउंडेशन ने क्षयमुक्त भारत अभियान अंतर्गत निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को न्यूट्रिशन किट देने के प्रति उत्सुकता व्यक्त की है। इसके चलते क्षय रोगियों को दत्तक लेने तथा न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रदान करने के लिए यह एमओयू किया गया है। जरूरतमंद सभी क्षय रोगियों को उनका उपचार जारी रहने तक प्रति माह न्यूट्रिशन किट प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव धनंजय द्विवेदी, मुख्यमंत्री की सचिव अवंतिका सिंह, स्वास्थ्य आयुक्त हर्षद पटेल, डॉ. रतनकंवर गढवी चारण, क्लब के पदाधिकारी रमेश प्रजापति, फ्रेंक मूर समेत कई लोग उपस्थित रहे।