मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात के शहरी विकास को योजनाबद्ध ढंग से नई दिशा तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व से मिली। उन्होंने शहरी विकास वर्ष, स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना, साबरमती रिवरफ्रंट जैसे विजनरी प्रोजेक्ट्स की शुरूआत की। वर्ष 2070 तक देश को नेट जीरो कार्बन कंट्री बनाने के लक्ष्य में गुजरात ने ग्रीन-क्लीन अर्बन मोबिलिटी के लिए नए कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री पटेल शुक्रवार को गांधीनगर महात्मा मंदिर में आयोजित 17वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
पटेल ने कहा कि प्रतिदिन आवागमन के लिए वाहनों का उपयोग करने वाले लोगों का स्ट्रेस, समय व ईंधन बचाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में सार्वजनिक परिवहन सेवा में बीआरटीएस का नूतन दृष्टिकोण अपनाया था, जो गेम चेंजर बना है। राज्य के अन्य महानगरों में भी बीआरटीएस के तेज व सुरक्षित परिवहन का माध्यम बना है। मेट्रो सेवा भी सुरक्षित तथा सरल यातायात के लिए लाखों लोगों की लाइफ लाइन बनी है।
1769 नई सीएनजी व ई-बसें जोड़ी जाएंगी
परिवहन राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि आगामी समय में और 1,769 सीएनजी व ई-बसें गुजरात की जनता के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। अहमदाबाद में बीआरटीएस-मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों को एंड टू एंड कनेक्टिविटी की सुविधा देने की शुरुआत की गई है। भारत में सर्वप्रथम भविष्य में बुलेट ट्रेन गुजरात में शुरू होने वाली है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव राज कुमार, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव के. श्रीनिवास ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव अश्विनी कुमार ने आभार जताया।