26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कीमो से बाल झड़ने पर लगेगा ब्रेक, कैंसर मरीजों को राहत की उम्मीद

तकनीकः कोल्ड कैप व एंटीऑक्सीडेंट युक्त लोशन से बचाव लंदन. कैंसर के इलाज के दौरान कीमोथेरेपी से बाल झड़ना एक आम लेकिन बेहद तकलीफदेह ‘साइड इफेक्ट’ माना जाता है। अब ब्रिटेन के शेफील्ड हॉलम विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जो इस समस्या को काफी हद तक रोक सकती है। शोध […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nitin Kumar

Jul 13, 2025

तकनीकः कोल्ड कैप व एंटीऑक्सीडेंट युक्त लोशन से बचाव

लंदन. कैंसर के इलाज के दौरान कीमोथेरेपी से बाल झड़ना एक आम लेकिन बेहद तकलीफदेह 'साइड इफेक्ट' माना जाता है। अब ब्रिटेन के शेफील्ड हॉलम विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जो इस समस्या को काफी हद तक रोक सकती है। शोध में पाया गया कि यदि स्कैल्प को 18 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा किया जाए और साथ ही एंटीऑक्सीडेंट युक्त लोशन लगाया जाए, तो बालों की जड़ों को कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों से बचाया जा सकता है। यह लोशन कुछ ऐसे तत्वों से बना है जो लाल अंगूरों में पाया जाता है और बालों की कोशिकाओं को क्षति से बचाने में सहायक होता है।

डॉ. निक जॉर्जोपोलस के नेतृत्व में हुए इस शोध में इंसानी बालों की जड़ों को लैब में उगाकर कीमोथेरेपी का प्रभाव देखा गया। परिणामों में पाया गया कि ठंडा तापमान और एंटीऑक्सीडेंट का संयोजन बालों को बचाने में काफी कारगर साबित हुआ। वर्तमान में उपयोग में आने वाली ‘कोल्ड कैप’ तकनीक को यह शोध और मजबूत आधार देता है। आंकड़ों के अनुसार, करीब 65% मरीज कीमो के दौरान बालों की हानि का सामना करते हैं, और खासतौर पर 47% महिलाओं के लिए यह मानसिक रूप से बेहद परेशान करने वाला होता है। यह खोज कैंसर मरीजों के आत्मविश्वास और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

बड़ी खबरें

View All

समाचार

ट्रेंडिंग