नाले में मिले थर्मोकोल के डिब्बे, मौके का किया निरीक्षण
नाले में मिले थर्मोकोल के डिब्बे, मौके का किया निरीक्षण
सभापति ने मीट के दुकानदारों को किया पाबंदहनुमानगढ़. जंक्शन स्थित लाल चौक पर नाला जाम होने की शिकायत मिलने पर नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर कुछ ही देर बाद सभापति सुमित रिणवा भी मौके पर पहुंच गए और गंदे पानी की निकासी के लिए नालों की साफ-सफाई शुरु करवाई। लाल चौक के पास फेरोकवर हटवाकर साफ-सफाई करवाई तो नाले से थर्मोकोल के डिब्बे व सूखा हुआ हरा-चारा मिला। इस पर सभापति ने मीट मार्केट के दुकानों को चेतावनी दी कि भविष्य में थर्मोकोल के डिब्बे नाले में गिरे हुए मिले तो दुकानों को सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। सभापति ने बताया कि मीटर मार्केट में मछली दिल्ली व पंजाब से थर्मोकोल के डिब्बों में आती है। दुकानदार थर्मोकोल के डिब्बे कचरा पात्र में डालने की बजाए नालों में फेंक देते हैं। इसकी वजह से गंदे पानी की निकासी बाधित होती है। इसके अलावा अम्बेडकर सङ्क्षर्कल के आसपास हरे चारे की कई दुकानें है। आसपास का सूखा हुआ हरा चारा नाले में डाल देते हैं जो नाले में जमा होने से निकासी को रोक देता है। फिलहाल दुकानदारों को पाबंद किया गया है। अगर फिर भी थर्मोकोल के डिब्बे नाले में मिले तो मीट की दुकानों को सीज किया जाएगा