25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

खुशियों वाली दिवाली की सेल्फी, दीपों से रोशन होगा हर जरूरतमंद घर

– अभियान से जैन, अग्रवाल समाज समेत बड़ी संख्या में संस्थाएं और लोग जुड़ रहे इंदौर. दिवाली खुशियों वाली अभियान का दायरा बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग, सामाजिक संस्थाएं अभियान से जुड़ रहे हैं। जगह-जगह संकल्प, दीपक वितरण का आयोजन कर जरूरतमंदों को स्वावलंबन के दीये देकर उनके चेहरों पर खुशियां लाने […]

Google source verification

– अभियान से जैन, अग्रवाल समाज समेत बड़ी संख्या में संस्थाएं और लोग जुड़ रहे

इंदौर. दिवाली खुशियों वाली अभियान का दायरा बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग, सामाजिक संस्थाएं अभियान से जुड़ रहे हैं। जगह-जगह संकल्प, दीपक वितरण का आयोजन कर जरूरतमंदों को स्वावलंबन के दीये देकर उनके चेहरों पर खुशियां लाने का प्रयास किया जा रहा है। अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज की प्रेरणा और पत्रिका की भागीदारी के साथ अंतर्मुखी गुरुभक्त परिवार व श्रीफल परिवार से रेखा संजय जैन, कमलेश जैन, संजय पापड़ीवाल के संयोजन में रविवार को भी कई जगह आयोजन हुए। रविवार को 56 दुकान पर सेल्फी पाइंट लगाया गया। सैकड़ों लोग सेल्फी लेकर अभियान से जुड़े।

जैन समाज ने लिया संकल्प

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राकेश जैन विनायका, महावीर ट्रस्ट कीर्ति स्तंभ से अमित कासलीवाल ने रीगल तिराहे पर मिट्टी के दिये का उपयोग और जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लिया। इस दौरान बाहुबली पांड्या, आशीष जैन सूतवाला, ललित राठौर, संजय पापड़ीवाल और गगन मौजूद रहे।

नवग्रह जिनालय ग्रेटर बाबा परिसर में संकल्प

अतिशय क्षेत्र नवग्रह जिनालय ग्रेटर बाबा परिसर में अध्यक्ष नरेंद्र शकुंतला वेद ने दर्शन करने आए लोगों और विधान कर रहे श्रावकों को मिट्टी के दीपक उपयोग करने का संकल्प दिलाया।

56 दुकान पर दीपक वितरण

56 दुकान पर दिवाली खुशियों वाली अभियान का सेल्फी पाइंट लगाया। चौपाटी पर आए सैकड़ों लोग अभियान से जुड़े। सेल्फी पाइंट पर सेल्फी लेने वालों को अंतर्मुखी गुरु भक्त परिवार की ओर से अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए 10-10 दीपक दिए गए। दोपहर तीन बजे सेल्फी पाइंट का उद्घाटन किया गया। इसमें पत्रिका और श्रीफल परिवार के लोग उपस्थित थे।

560 परिवारों को अग्रवाल समाज देगा सामान

अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा एवं अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति भी अभियान से जुड़ गई है। संगठन के प्रमुख संरक्षक अरविंद बागड़ी ने बताया कि 560 जरूरतमंद परिवारों को मिट्टी के दीपक, मिठाई, कपड़े, पटाखे, बाती, तेल का उपहार दिया जाएगा। आयोजन मंगलवार को सुबह 10 बजे वरुण विक्ट्री परिसर में होगा। बागड़ी ने कहा कि पत्रिका अभियान से प्रेरणा लेकर हम ये सामग्री रेहड़ी वालों से ले रहे हैं और जरूरतमंदों को देंगे। इस दौरान कुलभूषण मित्तल कुक्की, संजय बांकड़ा, गणेश गोयल, किशोर गोयल, शीतल तोड़ीवाला, अनु बागड़ी, ज्योति अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विकास मित्तल, दिलीप अग्रवाल और अनिल अग्रवाल मौजूद रहेंगे।

श्री साईंराम अखंड सेवा समिति बनी सहयोगी

श्री साईंराम अखंड सेवा समिति के पप्पी शर्मा, अनूप शुक्ला को दिवाली खुशियों वाली अभियान की ओर से दीपक दिए। इन दीपकों के साथ अन्य सामग्री ये लोग जरूरतमंदों को देंगे।

रणजीत हनुमान मंदिर में भक्तों का संकल्प

अभियान के तहत रविवार को रणजीत हनुमान मंदिर में पुजारी और भक्तों ने संकल्प लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस दिवाली हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगें और अन्य लोगों को जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

अग्रवाल समाजजनों ने 1 हजार दीपक दान किए

अग्रवाल समाजजनों ने बिजासन मंदिर के सामने स्थित सरकारी स्कूल में संकल्प लिया और 1 हजार दीपक दान किए। इस मौके पर गणेश गोयल, नारायण अग्रवाल, जगदीश गोयल, किशोर गोयल, अरविंद बागड़ी, संजय बांकडा, संजय अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, रितेश राजवंशी, सचिन अग्रवाल, आकाश बंसल, हर्ष गोयल, अमित अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, विनोद बंसल, शिवनारायण अग्रवाल, पारस अग्रवाल, महेश अग्रवाल, भावेश अग्रवाल और महाराजा अग्रसेन युवा संगठन के साथी मौजूद थे।

स्कीम 140 में 500 दीपक दान

स्कीम नंबर 140 स्थित वृंदावन गार्डन कॉलोनी में रहवासियों ने अभियान से जुड़कर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का संकल्प लिया। 500 दीपक दान किए।

इन्होंने रविवार को इतने दीपक किए दान

– प्रमोद जैन टोंग्या, बेंगलूरु: 500

– आरती चंद्रप्रकाश वेद, किशनगढ़: 500

– प्रियंका संजय सेठी, किशनगढ़: 500

– दीपिका जैन, उदयपुर: 500

– डीके, माला जैन, इंदौर: 1500

– महावीर ट्रस्ट कीर्ति स्तंभ, इंदौर: 5100

इस तरह करें कार्य

– मिट्टी के दीपक खरीदने का संकल्प लें।

– दीपक का दान करें।

– संकल्प पत्र भरवाएं।

– उपहार में दें दीपक।

———-

यहां कर सकते हैं संपर्क : अभियान से जुड़ने के लिए समाजसेवी व शहरवासी मोबाइल नंबर 9460155006 व 9460103778 पर संपर्क कर सकते हैं। दीपक खरीदकर उन जरूरतमंदों को वितरित कर सकते हैं, जो इन्हें बेचकर दीपोत्सव की खुशियां मना सकें।