30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल के मरीजों को मिलेगा आइपीडी टावर, बांगड से शिफ्ट होंगे कार्डियक विभाग में

इस टावर में कार्डियक से जुड़े दोनों विभाग शिफ्ट किए जाएंगे

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Jul 27, 2024

जयपुर। सवाईमानसिंह अस्पताल में दिल की बीमारी का इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को दो महीने बाद एक ही छत के नीचे कार्डियक और कार्डियोथोरेसिक सर्जरी की सभी सुविधाएं मिलेंगी। मुख्य भवन में पुरानी इमरजेंसी के पास नर्सिंग क्वार्टर्स की जगह पर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के बंगले के नजदीक बनाए गए कार्डियक टावर का सिविल कार्य अगस्त माह में पूरा होने की संभावना है। इसे देखते हुए सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने टावर में मशीनरी स्थापित करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

इस टावर में कार्डियक से जुड़े दोनों विभाग शिफ्ट किए जाएंगे। अभी ये दोनों विभाग अस्पताल के बांगड़ परिसर में संचालित हो रहे हैं। इनके बांगड़ में जाने के बाद यहां रिक्त होने वाले स्थान को किसी अन्य स्पेशिलिटी को उपलब्ध करवाया जाएगा। टावर शुरू होने से मरीजों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। इसकी अनुमानित लागत करीब 54 करोड़ रुपए है। यहां 24 घंटे डेडिकेटेड इमरजेंसी संचालित होगी। इसमें 190 बेड कार्डियक और कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग को आवंटित किए गए हैं।

---

सिविल वर्क अगस्त माह तक पूरा करने का लक्ष्य है। हम इससे पहले ही मशीनरी स्थापित करने का काम अगले 15 दिन में शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रयास है कि सितंबर या अक्टूबर तक इस टावर में एक छत के नीचे दिल के रोगियों का इलाज शुरू हो जाए।

डॉ.दीपक माहेश्वरी, प्राचार्य एवं नियंत्रक, सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज

Story Loader