भीलवाड़ा। शहर से सटे पालड़ी में रविवार तड़के अक्षय निधि सिंटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्री में रखा लाखों की लागत का फाइबर व गत्ता जल कर नष्ट हो गया। आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम समेत संगम व कंचन ग्रुप की दमकलें एवं पानी के टैंकर लगे रहे। इसके बावजूद आग पर दोपहर बाद काबू पाया जा सका। फैक्ट्री संचालक महावीर अजमेरा ने बताया कि फैक्ट्री परिसर में भाईयों की अलग-अलग तीन फैक्ट्री है। इनमें फाइबर कार्डिग के साथ गत्ता बनाने का कार्य होता है। रविवार तड़के भी फैक्ट्री में कार्य कर रहे थे। संभवत: इस दौरान फाइबर कार्डिग यूनिट में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग के विकराल होने से तीनों इकाई चपेटे में आ गई। फाइबर से बनी रूई व गत्ता स्टॉक पूरी तरह से जल गया। आग से करीब चार करोड़ तक का नुकसान हुआ है। इधर, तहसीलदार समेत सदर व सुभाषनगर थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा। शहर में एक माह के दौरान आग की यह तीसरी बड़ी घटना है।