मेट्रो के दूसरे चरण का काम तेज, 24 घंटे 150 से अधिक कर्मचारी कर रहे काम
इंदौर। मेट्रो के तीसरे चरण के अंडरग्राउंड रूट को लेकर चल रहे मंथन के बीच दूसरे चरण में मेट्रो का काम रफ्तार से चल रहा है। शहीद पार्क से रोबोट चौराहे तक के बीच कुल 500 मीटर तक एलिवेटेड कॉरिडोर का काम हो चुका है। शहीद पार्क मेट्रो स्टेशन के दूसरे फ्लोर का काम भी जारी है। वहीं रोबोट चौराहे से खजराना चौराहे तक 300 मीटर में मेट्रो एलिवेटेड कॉरिडोर के पिलर के लिए मिट्टी परीक्षण किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक खजराना चौराहे के आगे बैरिकेडिंग की जा चुकी है, लेकिन आगे का काम नया रूट मैप आने के बाद किया जाएगा।
शहीद पार्क के रोबोट चौराहे तक काम की स्थिति-
दूसरे चरण का काम यूआरसी कंस्ट्रक्शन कंपनी 543 करोड़ रुपए की लागत से कर रही है। पहले चरण के काम में लेटलतीफी के चलते दूसरे चरण का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि तीन साल में काम पूरा किया जा सकें। अभी शहीद पार्क से खजराना चौराहे तक करीब एक किमी में 150 से अधिक कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे हैं। इस पर ट्रैक, थर्ड लेन, सिग्नलिंग सहित फिनिशिंग का काम बाकी है।
रोबोट चौराहे से खजराना तक काम की स्थिति
रोबोट चौराहे तक एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के बाद ट्रैफिक डायवर्जन सहित अन्य बाधा होने के कारण काम अभी शुरू नहीं किया गया। हालांकि पिलर के लिए मिट्टी परीक्षण का काम चल रहा है। पिलर की मजबूती के लिए नीचे ठोस जमीन न पाए जाने पर उसे केमिकल डालकर दो से तीन दिन में ठोस बनाया जा रहा है।