
Influenza is increasing in Punjab, know how to prevent it, what are its symptoms
Influenza : मौसम बदल रहा है वायरस फैला रहा है। ऐसा ही वायरस अब पंजाब में एक्टिव हो गया है जिसका नाम इंफ्लुएंजा (influenza)। बताया जा रहा है यह वायरस मौसम के बदलने के कारण फिर से एक्टिव हो गया है। इस समय इस वायरस के कारण पंजाब के अमृतसर शहर में इस वायरस से संबंधित वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि यह वायरस बच्चों और बूढ़ों तेजी से अपना शिकार बना रहा है।
इस वायरस की बात कि जाए तो यह वायरस एक हफ्ते में खत्म हो जाता है लेकिन अब यह वायरस बच्चों और बूढ़ों को अपना शिकार बना रहा है और हफ्तेभर से ज्यादा इससी दवाई का उपयोग कर रहे है। लोग इस वायरस को कोरोना का छोटा रूप भी कह रहे है।
इंफ्लुएंजा (influenza) वायरस के लक्षणों की बात कि जाए तो इसके लक्षण जल्दी ही सामने आ जाते हैं और हम इसे पहचान लेते हैं जिसमें
आदि लक्षण शामिल है। इस बीमारी के होने का कारण इंफ्लुएंजा वायरस होता है।
इस वायरस के तीन आम प्रकार होते हैं जिसमें इंफ्लुएंजा (influenza) ए, बी, और सी शामिल होते हैं। बात इंफ्लुएंजा ए और बी की बात कि जाए यह सर्दियों में ज्यादा देखने को मिलता है जिसके कारण यह गंभीर नजर आता है। जबकि इंफ्लुएंजा सी की बात कि जाए तो इसके ज्यादा गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिलते हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरसडायबिटीज, अस्थमा, सी.ओ.पी.डी. या फेफड़ों की किसी अन्य पुरानी बीमारी वाले मरीजों को ज्यादा इफेक्ट करता है। इसलिए इन मरीजों को इनसे बचकर रहना चाहिए।
इन्फ्लूएंजा (influenza) से संक्रमित व्यक्ति एक से दो अन्य लोगों को फ्लू दे सकता है। किसी संक्रमित व्यक्ति से सीधे संपर्क में आने से इन्फ्लूएंजा वायरस फैलता है। आसपास के किसी व्यक्ति के खांसने, छींकने या बोलने से हवा के माध्यम से आपके मुंह या नाक में जा सकती हैं। फ्लू फिर आपके फेफड़ों में प्रवेश करता है। फ्लू वायरस से संक्रमित सतह को हाथ से छूकर फिर चेहरे, नाक, मुंह या आंखों को छूने से फैलता है। इन सतहों पर दरवाजे के नॉब, डेस्क, कंप्यूटर और फोन हैं। फ्लू से पीड़ित व्यक्ति के हाथ या चेहरे को छूने के बाद अपने हाथों को धोना चाहिए।
Published on:
04 Oct 2024 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
Herpes Simplex Virus: होंठों या प्राइवेट पार्ट में बार-बार छाले? सावधान! हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

