23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमल हासन ने डीएमके प्रत्याशियों के साथ भरा राज्यसभा का नामांकन

19 जून को होगा राज्यसभा चुनाव, राज्यसभा की छह सीटें होंगी रिक्त चेन्नई. जुलाई महीने में तमिलनाडु से राज्यसभा की छह सीटें रिक्त होंगी। भारत निर्वाचन आयोग इन सीटों के लिए 19 जून को चुनाव करा रहा है। सत्तारूढ़ डीएमके की ओर से घोषित चार उम्मीदवारों जिनमें मक्कल नीदि मय्यम के संस्थापक और अभिनेता कमल […]

2 min read
Google source verification
कमल हासन

19 जून को होगा राज्यसभा चुनाव, राज्यसभा की छह सीटें होंगी रिक्त

चेन्नई. जुलाई महीने में तमिलनाडु से राज्यसभा की छह सीटें रिक्त होंगी। भारत निर्वाचन आयोग इन सीटों के लिए 19 जून को चुनाव करा रहा है। सत्तारूढ़ डीएमके की ओर से घोषित चार उम्मीदवारों जिनमें मक्कल नीदि मय्यम के संस्थापक और अभिनेता कमल हासन भी शामिल हैं, ने शुक्रवार को सचिवालय परिसर में चुनाव अधिकारी बी. सुब्रमण्यम को नामांकन जमा कराया। बी. सुब्रमण्यम विधानसभा के अपर सचिव हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन और अन्य प्रस्तावक मौजूद थे।

डीएमके के वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन, कवि सलमा और जिला सचिव एसआर शिवलिंगम तथा अभिनेता कमल हासन ने शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे विधानसभा सचिवालय में रिटर्निंग ऑफिसर और तमिलनाडु विधानसभा के अतिरिक्त सचिव सुब्रमण्यम के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के दौरान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, डीएमके के वरिष्ठ मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थगई के अलावा कई नेता मौजूद थे।डीएमके के नेतृत्व वाले धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन के पास पर्याप्त संख्या होने के कारण चार उम्मीदवारों का जल्द ही संसद के ऊपरी सदन में प्रवेश सुनिश्चित है।

विल्सन दोबारा राज्यसभा में

विल्सन को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नामित किया गया है। वे बड़े कानूनी मामलों में डीएमके का बेहतरीन तरीके से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं पार्टी के प्रति विश्वसनीय रहीं कवयित्री सलमा और वरिष्ठ नेता शिवलिंगम को भी राज्यसभा भेजा जा रहा है। वे दोनों मौजूदा राज्यसभा सांसदों षणमुगम और डीएमके ट्रेड यूनियन विंग एलपीएफ के महासचिव पुदुकोट्टै अब्दुल्ला की जगह लेंगे। चौथी सीट कमल हासन को दी गई है।

#OperationSindoorमें अब तक