राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बाड़मेर परिणाम
परिवार ने प्रेशर नहीं बनाया, प्रेरित किया-निहारिका जांगिड
बाड़मेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग का परिणाम जारी किया गया। जिले में कला वर्ग का परिणाम 98.73, विज्ञान वर्ग का परिणाम 99.27 और वाणिज्य वर्ग का 100 प्रतिशत रहा। कला वर्ग का परिणाम 2024 के मुकाबले .04 फीसदी अधिक रहा। वहीं विज्ञान वर्ग में .043 प्रतिशत परिणाम में सुधार हुआ। प्रदेश में बाड़मेर कला वर्ग में तीसरे नंबर पर रहा। वहीं विज्ञान वर्ग में बाड़मेर प्रदेश में पांचवे नंबर पर रहा। वहीं वाणिज्य में 100 फीसदी रहने पर टॉप रहा।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम जारी होते ही विद्यार्थियों, अभिभावकों और विद्यालयों में खुशी की लहर दौड़ गई। कई विद्यालयों में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिससे स्कूलों में उत्सव जैसा माहौल बन गया। छात्र-छात्राओं ने परिणाम जारी होते ही अपने शिक्षकों के साथ मिठाइयां बांटी और फोटो खिंचवाए। कई जगहों पर विद्याथियों ने विक्ट्री साइन दिखाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर कई अभिभावक भी स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व जताया। स्कूलों में बच्चों का साफा बांधकर सम्मान किया गया। शिक्षकों ने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनतख् नियमित पढ़ाई और मार्गदर्शन का परिणाम है। परिणाम घोषित होते ही छात्र अब कॉलेजों में दाखिले की तैयारी में जुट गए। कई विद्यार्थियों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में पहले से ही कदम बढ़ा दिए।
परिवार ने प्रेशर नहीं बनाया, पे्ररित किया-निहारिका जांगिड़
विज्ञान वर्ग में 99 प्रतिशत अंक लाने वाली निहारिका जांगिड़ ने पत्रिका से बात करते हुए बताया कि वह नियमित रुप से पढ़ाई करती थी। सोशल मीडिया से दूरी बनाई रखी हुई थी। परिवार ने कभी भी उस पर पढ़ाई करने के लिए प्रेशर नहीं दिया। पढ़ाई करने के लिए सिर्फ प्रेरित करते थे। मेहनत करके वह कामयाब महिला बनना चाहती है। लेकिन इसे लेकर उसने कभी लक्ष्य तय नहीं किया। सफलता का श्रेय परिवार व गुरुजनों को देना चाहती हूं।