
चेन्नई. तमिलनाडु पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों वाले केरल में चल रहे किडनी रैकेट के सिलसिले में राज्य के विभिन्न हिस्सों से तीन लोगों को हिरासत में लिया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोग कथित तौर पर किडनी दानकर्ताओं को किडनी प्राप्तकर्ताओं से जोडऩे में शामिल थे। 19 मई को, केरल पुलिस ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद ईरान से लौटे सबिथ नासर (30) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो पिछले कुछ महीनों से उसके ठिकानों पर नजर रख रहे थे।
नासर ने ईरान में लगभग 20 लोगों की किडनी की अवैध बिक्री में लिप्त होने की बात स्वीकार की, लेकिन पुलिस को इस मामले में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कोच्चि निवासी साजिद श्याम नामक एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता का खुलासा किया, जिसके बारे में नासर ने दावा किया कि किडनी रैकेट में पैसे के लेन-देन के पीछे वही व्यक्ति है। नासर और श्याम, जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया, ने खुलासा किया कि यह घटना 2012 में हुई थी।
Published on:
29 May 2024 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
