20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजीयन में परेशानी

लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन जमा कराने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ इन शिविरों में पहुंची, लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा।

2 min read
Google source verification

image

Ramesh Vaidh

Mar 26, 2023

पंजीयन में परेशानी

इंदौर. राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन जमा कराने का काम शनिवार से शुरू हुआ। इंदौर शहरी क्षेत्र में योजना के लिए आवेदन जमा कराने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ इन शिविरों में पहुंची, लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा।
सुबह से ही महिलाएं आवेदन लेकर पहुंची थी, लेकिन तकनीकी दिक्कत के चलते रजिस्ट्रेशन वाला पोर्टल ही नहीं चल पा रहा था, जिसके कारण दोपहर 3 बजे तक रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो पाए। इसके चलते अधिकांश महिलाओं को निराश होकर लौटना पड़ा। लाड़ली बहना योजना के लिए शहरी क्षेेत्र में नगर निगम ने आवेदन जमा कराने के लिए 170 स्थानों पर शिविर लगाए गए थे। निगम ने इन शिविरों में 10 से ज्यादा कर्मचारियों का स्टॉफ भी लगाया है। सुबह से ही इन शिविरों में भीड़ उमड रही थी। लेकिन पोर्टल नहीं चलने के कारण महिलाओं को परेशानी हो रही थी। वहीं रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने की समस्या सामने आने के बाद निगम के अफसरों ने भोपाल में जानकारी दी।
महापौर भी पहुंचे शिविरों का मुआयना करने
निगम के अफसरों के साथ ही सभी विधायकों को भी उनके क्षेत्र में लगने वाले शिविरों की व्यवस्था देखने के लिए महापौर ने कहा था। वहीं शिविरों की व्यवस्था देखने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी पहुंचे। वार्ड 57 में लगे शिविर में पहुंचकर उन्होंने यहां की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए आने वाली महिलाओं से भी चर्चा की। जब महिलाओं ने उन्हें रजिस्ट्रेशन नहीं होने की जानकारी दी तो उन्होंने तुरंत अफसरों से इसको लेकर बात की, उन्हें बताया गया कि तकनीकी परेशानी है तो महापौर ने इसके बाद जहां महिलाओं के आवेदन लेने के लिए कहा।

महिलाओं को शरबत पिलवाते रहे एमआइसी सदस्य
वार्ड 5 में सुबह से ही फार्म जमा कराने के लिए महिलाओं की शिविरों पर लाइन लगना शुरू हो गई थी। लेकिन फार्म नहीं भराने से परेशान हो रही महिलाओं को एमआईसी सदस्य और क्षेत्रीय पार्षद निरंजन ङ्क्षसह चौहान समझाइश देते रहे। वहीं उन्होंने महिलाओं के बैठने के लिए व्यवस्था की, साथ ही उनके लिए शरबत की व्यवस्था की।