20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

जीवन रेखा’ का रोका रास्ता, जवाहर मार्ग की निकली जान

- नगर निगम ने हटाए पांच बाधक मकान, टीले पर बने कमजोर मकानों पर सावधानी से की तोड़फोड़

Google source verification

इंदौर. सरस्वती नदी के किनारे चंद्रभागा से जवाहर मार्ग को जोड़ने वाली लिंक रोड से पांच बाधक मकान हटाए गए। ये मकान टीले पर बने थे तो कुछ मकान सटे हुए थे। दिनभर चले काम से जवाहर मार्ग के ट्रैफिक की जान निकल गई और पूरे समय जाम लगा रहा।जवाहर मार्ग से ट्रैफिक लोड कम करने के लिए निगम ने सरस्वती नदी के किनारे रिवर साइड रोड बनाई थी, जिसका नाम जीवन रेखा मार्ग रखा गया। चंद्रभागा से जवाहर मार्ग का रास्ता बन गया है तो जवाहर मार्ग से चंद्रभागा जाने वाला रास्ता अधूरा था। कुछ दिन पहले भैरव बाबा मंदिर के सामने की सड़क बनाकर एक बाधा दूर कर दी गई। बाधक पांच मकानों पर सोमवार को रिमूवल की कार्रवाई की गई। टीले पर मकान होने से रिमूवल के दौरान दूसरे मकानों के गिरने का खतरा था, इसलिए सावधानी बरतते हुए रास्ता बंद कर दिया गया।

जीवन रेखा मार्ग के शुरू होने से जवाहर मार्ग का लोड कम गया है और चंद्रभागा व हरसिद्धि की तरफ आने-जाने वाले वाहनों के लिए यह रास्ता सुगम है। इसके बंद होने से जवाहर मार्ग पर ट्रैफिक बढ़ गया। सुबह 11 बजे संजय सेतु के मोड़ से गाडि़यों के रेंगने का सिलसिला शुरू हुआ, जो कार्रवाई चलने के दौरान शाम 6 बजे जब तक जारी रहा। संजय सेतु चौराहे से यशवंत रोड चौराहे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इसके अलावा नंदलालपुरा और कबूतरखाना वाले मार्ग पर भी ट्रैफिक उलझता रहा। इसे सुलझाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। रावजी बाजार से सरवटे बस स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग पर भी ट्रैफिक बढ़ गया था।