बाड़मेर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया। इसके बाद अहिंसा सर्किल पर कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष गफूर अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ता गांधी चौक पर एकत्रित हुए। यहां से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मशाल लेकर जुलूस के रूप में स्टेशन रोड होते हुए अहिंसा सर्किल पहुंचे। वहां कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और आक्रोश व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा कि यह घटना निंदनीय है और देशभर से इसकी भत्र्सना हो रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, पूर्व सभापति दिलीप माली, मेवाराम सोनी, करनाराम मेघवार, अमित बोहरा, मुल्तानसिंह महाबार, मुकेश जैन सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।