समाचार

Loksabha Election 2024: नेल्लोर एसपी ने मतदान केन्द्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी

मतदान केन्द्रों पर बरती जाने वाली सावधानियों एवं आधारभूत संरचना के संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर किये जाने वाले उपायों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Apr 24, 2024

नेल्लोर. आम चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक आरिफ हाफिज बुधवार को नेल्लोर शहर में डीकेडब्ल्यू कॉलेज, नगर निगम स्कूल-कोटमिट्टा, पीएमआर हाई स्कूल-रंगनायकुलपेट, नगर निगम हाई स्कूल-वेंकटेश्वरपुरम, नगर निगम हाई स्कूल-राममूर्तिनगर में मतदान केंद्रों पर पहुंचे। उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा किया और संबंधित पुलिस अधिकारियों को शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने को उठाए गए कदमों के बारे में सुझाव दिए। मतदान केन्द्रों पर बरती जाने वाली सावधानियों एवं आधारभूत संरचना के संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर किये जाने वाले उपायों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

अधीक्षक ने पिछले चुनावों के दौरान इन मतदान केंद्रों पर हुई घटनाओं की जांच और उठाए जाने वाले एहतियाती कदमों के बारे में भी सुझाव दिए। मतदान के दिन, मतदाताओं के अलावा कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में नहीं होना चाहिए। चुनाव नियमों के किसी भी उल्लंघन के बारे में जानने वाला कोई भी व्यक्ति सी-वीसल ऐप (या) टोल फ्री नंबर 112 या निकटतम संबंधित पुलिस स्टेशन के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकता है। उपलब्ध कराए गए लोगों का विवरण गोपनीय रखा जाएगा। अधीक्षक ने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी तरह के हंगामे और हिंसा पर तत्काल कार्रवाई करें और जनता को शांतिपूर्ण माहौल मुहैया कराएं।

Also Read
View All

अगली खबर