
Lost jewelry in the hope of doubling the amount, the fraudsters were caught by the police after eight and a half months
हनुमानगढ़. टाउन पुलिस ने जेवर दोगुने करने के नाम पर ठगी करने के करीब साढ़े आठ माह पुराने प्रकरण में सोमवार को दो जनों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सुभाषचंद्र कच्छावा ने बताया कि ठगी के आरोप में अर्जुन पुत्र लबडीक माली निवासी गोन्याणा मण्डी, बठिंडा हाल जंक्शन तथा वीरूराम पुत्र हीरालाल माली निवासी वार्ड 49 श्रीगंगानगर हाल बठिंडा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से जेवरात की बरामदगी व ठगी की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 19 जुलाई 2024 को रुकमणी देवी (75) पत्नी खजानचन्द सिन्धी निवासी वार्ड 31, टाउन ने मामला दर्ज कराया था कि 18 जुलाई को दो अज्ञात जने आए। आरोपियों ने उसको अंगूठी व बालियां दोगुनी करने की बात कही। उनकी बातों में आकर अंगूठी व बालियां दे दी। आरोपी उसके जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया।
हनुमानगढ़. जिला पुलिस की मादक पदार्थांे एवं अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत कार्रवाई निरंतर जारी है। जंक्शन थाने की एसआई चुकां ने रविवार देर शाम सार्दुल ब्रांच कैनाल के पटड़े पर युवक के कब्जे से 7.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी अशोक कुमार (26) पुत्र कैलाशचन्द्र धानक निवासी वार्ड 17, जंक्शन को गिरफ्तार कर लिया। जंक्शन थाने के एसआई सुरेन्द्र बिश्नोई ने रविवार देर शाम न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से सोनू पुत्र संजीव कुमार निवासी वार्ड 12, गांव नवां को 7.11 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया।
जंक्शन थाने के हैड कांस्टेबल चन्द्रभान ने सोमवार को श्रीगंगानगर अंडरपास के पास अजय (24) पुत्र गोपीराम भाट निवासी वार्ड नौ, जंक्शन को धारदार कापे सहित गिरफ्तार किया। आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। टाउन थाने के हैड कांस्टेबल सुनील कुमार ने बाइपास रोड स्थित दशहरा ग्राउंड के पास किशन (20) पुत्र राजा साहनी निवासी वार्ड 45, टाउन को कापे सहित गिरफ्तार किया।
Published on:
08 Apr 2025 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
