29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahavir Jayanti: गूंजेगा महावीर स्वामी का जयकारा

भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर जैन युवा संगठन की ओर से 40 टीमों का गठन कर 4000 से अधिक समाजबंधुओं को निमंत्रण पत्रिका दी गई

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Apr 17, 2024

jain samaj mahaveer jayanti

Mahavir Jayanti: भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव आने में चंद दिन शेष है। महोत्सव गुरुवार से शुरू हो जाएगा। भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर जैन युवा संगठन की ओर से 40 टीमों का गठन कर 4000 से अधिक समाजबंधुओं को निमंत्रण पत्रिका दी गई है। महोत्सव के तहत सांस्कृतिक संध्या के साथ प्रतियोगिताओं का आयोजन अणुव्रत नगर में किया जाएगा। इसके लिए वहां एक डॉम लगाकर शामियाना बनाया गया है। जैन युवा संगठन के मीडिया प्रभारी प्रवीण तातेड़ ने बताया कि निमंत्रण पत्रिका तैयार करने में सिद्धार्थ बोकड़िया, दीपक बोहरा, हितेश चौपड़ा, सम्भव सांड, भव्य लोढा, सिद्धार्थ गुलेच्छा, ललित लूणिया, प्रवीण पटवा, तनु श्री मेहता, सौरभ पारख, कविश पुंगलिया ने सहयोग किया।

250 बच्चे देंगे प्रस्तुति

संगठन अध्यक्ष राकेश कुंडलिया एवं सचिव कल्पेश लोढ़ा ने बताया कि गुरुवार को अणुव्रत नगर में सांस्कृतिक संध्या होगी। जिसमें जैन समाज के 250 बच्चों की ओर से भगवान महावीर के चरित्र पर महावीर लीला, लघु नाटिका, दृश्य गीत, कविता, समूह नृत्य व नाटक की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसका उद्घाटन नैनमल, छगनलाल, पुनीत कुमार सालेचा करेंगे।

दस दिन से जुटे तैयारी में

महोत्सव के लिए बच्चे पिछले 10 दिन से तैयारी में जुटे हैं। उनका धर्मेश गेमावत, अरिहंत सुंदेचा, जैन युवा संगठन लेडीज विंग की संतोष बाफना, सीमा कावड़िया, मीना जैन, अनुकृति कांकरिया, निकिता जैन आदि सहयोग कर रही है।

यह होंगे कार्यक्रम

19 अप्रेल: दोपहर 2 बजे अणुव्रत नगर में गांव सांझी।

20 अप्रेल: सुबह 8 बजे नवकार महामंत्र जाप।

21 अप्रेल: सुबह 7:30 बजे भगवान महावीर की शोभायात्रा श्रीसंघ सभा भवन बागर मोहल्ला से अणुव्रत नगर तक।

Story Loader