21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में चिकित्सकों के हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, प्लान ऑपरेशन टले

कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की जूनियर चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शुक्रवार को गुजरात के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) की ओर से हड़ताल का ऐलान किया गया। अहमदाबाद के बीजे मेडिकल, वडोदरा समेत प्रमुख मेडिकल कॉलेजों के जूनियर चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

2 min read
Google source verification

अहमदाबाद के बी जे मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन करते जूनियर डॉक्टर

कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की जूनियर चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या (kolkata rape murder case) के विरोध में शुक्रवार को गुजरात के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) की ओर से हड़ताल का ऐलान किया गया। अहमदाबाद के बीजे मेडिकल, वडोदरा समेत प्रमुख मेडिकल कॉलेजों के जूनियर चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि इमरजेंसी सेवाओं में जूनियर चिकित्सक जुड़े रहे। हड़ताल के कारण न सिर्फ ओपीडी की सेवाएं प्रभावित रहीं बल्कि प्लान ऑपरेशन भी टाल दिए गए। आम दिनों की तुलना में तीस से 40 फीसदी ऑपरेशन कम हुए।अहमदाबाद के सिविल अस्पताल मेें ओपीडी में हड़ताल के कारण मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के साथ-साथ राज्य के वडोदरा, जामनगर, राजकोट समेत विविध मेडिकल कॉलेजों में शुक्रवार को यही हालत रही।

रैली निकाल कर की न्याय की मांग

अहमदाबाद स्थित बी जे मेडिकल कॉलेज के मेडिकल के विद्यार्थियों ने पीजी हॉस्टल से लेकर केंटीन तक रैली निकाल कर न्याय की मांग की। रैली में बड़ी संख्या में महिला चिकित्सक भी जुड़ीं।अहमदाबाद: डेढ़ हजार जूनियर चिकित्सकों में आधे हड़ताल परगुजरात में शुक्रवार को राज्य भर के कई सरकारी अस्पतालों में इंटर्न, जूनियर रेजिडेंट और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहे। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में बी.जे. मेडिकल कॉलेज के लगभग डेढ़ हजार जूनियर चिकित्सकों में से आधे हड़ताल पर रहे। जबकि शेष ने आपातकालीन सेवाएं संभाली। इन चिकित्सकों के हड़ताल के कारण ओपीडी और वार्ड सेवाएं प्रभावित रहीं।

वडोदरा, सूरत, राजकोट, जूनागढ़ में भी यही स्थिति

वडोदरा स्थित सयाजी अस्पताल में भी लगभग 400 चिकित्सक हड़ताल पर रहे। सूरत के न्यू सिविल अस्पताल में 600 चिकित्सकों के हड़ताल के कारण ओपीडी में भी लंबी कतार देखी गई। राजकोट में करीब 300 चिकित्सकों ने हड़ताल में भाग लिया वहीं जूनागढ़ स्थित सिविल अस्पताल के जूनियर डॉक्टर भी हड़ताल पर रहे।

अहमदाबाद में आज बड़े निजी अस्पतालों की सेवाएं ओपीडी सेवाएं बंद

दूसरी ओर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की गुजरात इकाई की ओर से न्याय की मांग के साथ निजी अस्पतालों में भी ओपीडी सेवाएं बंद का एलान किया है। अहमदाबाद में बड़े 25 अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं बंद रहेंगी। आईएमए गुजरात के अध्यक्ष डॉ. तुषार पटेल के अनुसार चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल का ऐलान किया गया है। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं यथावत रहेंगी। एक अनुमान के अनुसार राज्य में शनिवार को भी सरकारी और निजी अस्पतालों के लगभग 30 हजार चिकित्सकों के हड़ताल पर जुडऩे की संभावना है।

करीब 40 फीसदी कम ऑपरेशन

हड़ताल के कारण लगभग 30 से 40 फीसदी ऑपरेशन कम हुए हैं। आमतौर पर प्रतिदिन 100 के आसपास ऑपरेशन होते हैं इसकी तुलना में 61 हुए हैंं। ओपीडी में मरीजों की संख्या में भी थोड़ी गिरावट आई है। शुक्रवार को सिविल अस्पताल में 31 मरीजों की ओपीडी दर्ज हुई थी जो आमतौर पर 3500 के आसपास होती है।

डॉ. राकेश जोशी , अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक