
महू रेलवे स्टेशन और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पश्चिम रेलवे के नए टर्मिनल स्टेशन बनेंगे
डॉ. आंबेडकर नगर(महू). पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक मिश्र ने मंगलवार को पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के महू रेलवे स्टेशन और पातालपानी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान रतलाम मंडल प्रबंधक रजनीश कुमार सहित रेलवे के अनेक अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने महू रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म नंबर एक और उसके प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया। कार्य की धीमी गति को देख उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की व जिम्मेदार अधिकारियों से काम में देरी होने के कारण भी पूछे। इसके बाद उन्होंने मीटरगेज के पुराने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर साफ -सफाई व्यवस्था देखी और यात्री प्रतीक्षालय में बने टॉयलेट शौचालय के भीतर जाकर भी साफ.-सफाई देखी और गंदगी देख नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की साफ - सफाई से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए।
मंगलवार को पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक मिश्र महू रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने प्लेटफॉर्म के निरीक्षण के बाद रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर दूरी पर मीटरगेज और ब्रॉडगेज लाइन पर बना डायमंड क्रॉसिंग पाइंट को देखा। संभवत: पश्चिम रेलवे में ही यह डायमंड क्रॉसिंग व्यवस्था है। महाप्रबंधक ने डायमंड क्रॉसिंग पॉइंट पर ही तकनीकी अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा की। साथ ही मीटर गेज लाइन को बंद करने पर विचार-विमर्श किया। महाप्रबंधक और मंडल प्रबंधक मीटर गेज के निरीक्षण के बाद पातालपानी स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां रेलवे द्वारा बनाए गए व्यू प्वाइंट पर जाकर पातालपानी झरने को देखा। बोगदे नंबर 3 तक निरीक्षण किया। जिसके बाद वे वापस स्पेशल ट्रेन से महू पहुंचे। महाप्रबंधक मिश्र ने इंदौर स्टेशन पर बढ़ती हुई यात्रियों की संख्या के साथ-साथ इंदौर दाहोद जुड़ जाने के बाद इंदौर स्टेशन पर यात्री गाड़ी और यात्रियों के दबाव को कम करने के लिए लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन और महू रेलवे स्टेशन यह दोनों स्टेशनों को नया टर्मिनल स्टेशन बनाने की बात कही।
हेरिटेज ट्रेन के संचालन को लेकर महाप्रबंधक ने मंडल प्रबंधक व अन्य अधिकारियों से चर्चा की। महू-खंडवा सेक्शन पर मीटर गेज लाइन बंद किए जाने पर महाप्रबंधक ने कहा, ब्रॉड गेज लाइन के टेंडर हो जाने के बाद मीटर गेज लाइन बंद कर दी जाएगी। घाट सेक्शन में रेलवे का एलाइनमेंट अलग है। इंदौर-महू के बीच मेमो यात्री गाड़ी चलाने की बात पर महाप्रबंधक ने कहा, मेमो गाड़ी मिलने के बाद ही डेमो यात्री गाड़ी को बंद किया जाएगा। डेमो को कंडम नहीं किया जा सकता। बहुत जल्द ही महू रेलवे स्टेशन के निमार्णाधीन प्लेटफॉर्म नंबर एक से ब्रॉडगेज गाडिय़ों का परिचालन शुरू किया जाएगा। वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस और महू से चलाने के सवाल पर महाप्रबंधक ने कहा कि वंदे भारत यात्री गाड़ी देशभर से चलना है और इसका मेंटेनेंस कहां पर होगा यह अभी तय नहीं है। महू-इंदौर के यात्रियों का किराया अभी 30 रुपए लग रहा है। जिस पर महाप्रबंधक ने कहा, उपनगरीय बसों में किराया कितना लगता है। किराया रेलवे बोर्ड का पॉलिसी मेटर है। वहां से जो भी निर्णय होगा वह निर्णय लागू किया जाएगा।
Published on:
28 Dec 2022 12:35 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
