26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mini Bus: ग्रामीण परिवहन को बढ़ावा देने के लिए मिनी बस संचालन फिर से जल्द शुरू

Mini Bus Tamilnadu

2 min read
Google source verification
Mini Bus Tamilnadu

चेन्नई. तमिलनाडु सरकार दिसम्बर से मिनी बस संचालन फिर से शुरू करने जा रही है जिसका उद्देश्य घनी आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन बुनियादी ढांचे में सुधार करना है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवाएं प्रदान करना है, जहां सिटी बसें नहीं पहुंच सकती।

योजना के लिए मसौदा रिपोर्ट जारी

द्रमुक शासन काल में 1996 में पहली बार मिनी बस शुरू की गई थी। इसके बाद मिनी बस योजना को 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता ने नया रूप दिया था। चेन्नई में 50 मिनी बसों का उद्घाटन किया गया, जिसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और बाद में इस सेवा का विस्तार पूरे तमिलनाडु में किया गया। हालांकि, एडपाडी शासन के दौरान इस योजना को झटका लगा, जिसमें लगभग 90 फीसदी मिनी बसें बंद हो गई। द्रमुक सरकार ने अब इस योजना को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने योजना के लिए एक मसौदा रिपोर्ट जारी की है।

बस सेवा फिर से शुरू होगी
तमिलनाडु सरकार ग्रामीण परिवहन कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए मिनी बसें वापस ला रही है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, छोटी बसों के मार्गों की पहचान करने के लिए निरीक्षण चल रहा है, जिसमें सरकारी या निजी बस सेवाओं की कमी वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। नई योजना 70 फीसदी बस-रहित क्षेत्रों और 30 फीसदी बस-सेवा वाले क्षेत्रों को जोड़ेगी। छोटी बसें 25 किलोमीटर के दायरे में चलेंगी, जिसमें 17 किलोमीटर को बस-मुक्त और 8 किलोमीटर को पहले से ही सुविधायुक्त माना जाएगा। उन मार्गों पर अधिकतम 4 किलोमीटर की अनुमति है जहां पहले से ही मिनी बसें चल रही हैं। यह सेवा मांग-आधारित होगी, जिसकी अधिकतम दूरी 25 किलोमीटर और न्यूनतम 10-15 किलोमीटर होगी।