18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

मेजा बांध में सांसद-विधायक ने की गंगाजी की चुनरी अर्पण

भीलवाड़ा। राजस्थान पत्रिका की पहल पर राज्य सरकार ही ओर से शुरू किए प्रांत व्यापी ‘वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के दूसरे दिन जिले के सबसे बड़ेमेजा बांध पर जिला प्रशासन, जलसंसाधन विभाग व राजस्थान पत्रिका ने गंगा पूजन कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान गंगाजी को चुनरी अर्पण की गई। पौधरोपण, कलश यात्रा, और जल […]

Google source verification

भीलवाड़ा। राजस्थान पत्रिका की पहल पर राज्य सरकार ही ओर से शुरू किए प्रांत व्यापी ‘वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के दूसरे दिन जिले के सबसे बड़ेमेजा बांध पर जिला प्रशासन, जलसंसाधन विभाग व राजस्थान पत्रिका ने गंगा पूजन कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान गंगाजी को चुनरी अर्पण की गई। पौधरोपण, कलश यात्रा, और जल संरक्षण संकल्प कार्यक्रम हुए। इस मौके पर क्षेत्र की महिलाओं ने मेजा बांध के जल संरक्षण की बात कहते हुए बांध को सेहज कर रखने की शपथ ली। इस पर जनप्रतिनिधियों ने मेजा बांध के सौंदर्यीकरण व विकास की बात दोहराई।

सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि हमें जल का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करना चाहिए और इसे व्यर्थ बहने से रोकना चाहिए। प्रकृति का संरक्षण तभी संभव है जब हम जल स्रोतों को सहेजें। प्रभारी सचिव राजन विशाल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव डाल रहा है। ऐसे में ‘हरियालोराजस्थान’ अभियान के तहत पौधरोपण और जन सहयोग जरूरी है।

कार्यक्रम में विधायक उदयलाल भड़ाना व अशोक कोठारी, जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, एडीएम ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम प्रतिभा देवठिया, कोष अधिकारी टीना रोनालिया, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सोजी सिंह प्रतिहार व मेजा सरपंच छोटूसिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहें।