29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शानदार आकर्षण होगा मैसूरु रेल संग्रहालय

मैसूरु रेल संग्रहालय के अंदर सभी कोच, वैगन और पेड़ों को एलइडी फ्लड लाइट, पार लाइट, राइस लाइट और सीरियल सेट सहित विभिन्न मिलान वाली रोशनी से खूबसूरती से रोशन किया जाएगा। मैसूरु आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक एक शानदार आकर्षण होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
mysuru_palace_01.jpg

विश्व प्रसिद्ध मैसूरु दशहरा Mysuru Dasara के दौरान आगंतुकों को रेल संग्रहालय में रोशनी से जगमगाती बाहरी प्रदर्शनी का लुभावना दृश्य देखने का अवसर मिलेगा। इनमें विंटेज स्टीम लोकोमोटिव, कोच, वैगन, टॉय ट्रेन, हाथ से चलने वाली क्रेन, रेलबस, गुफा प्रवेश, ट्री लाइट और स्टीम फायर पंप शामिल हैं। आठ अक्टूबर को नियमित अवकाश होने के बावजूद रेल संग्रहालय आम जनता के लिए खुला रहेगा।

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने सोमवार को कहा कि के.आर.एस. रोड पर स्थित मैसूरु रेल संग्रहालय को रोशन किया जाएगा और 3 से 13 अक्टूबर तक चलने वाले दशहरा उत्सव के दौरान इसके काम के घंटे रात 8 बजे तक बढ़ा दिए जाएंगे। मैसूरु रेल संग्रहालय के अंदर सभी कोच, वैगन और पेड़ों को एलइडी फ्लड लाइट, पार लाइट, राइस लाइट और सीरियल सेट सहित विभिन्न मिलान वाली रोशनी से खूबसूरती से रोशन किया जाएगा। मैसूरु आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक एक शानदार आकर्षण होगा।

निर्धारित शुल्क का भुगतान करने पर एसएलआर/डीएसएलआर कैमरों से फोटोग्राफी की अनुमति होगी। संग्रहालय परिसर के अंदर खाने-पीने की चीजें, हेलमेट, बैगेज और बैकपैक ले जाने की अनुमति नहीं होगी।