30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नासिक में शुरू होगा कुंभ मेला, इन तिथियों में लगाएं पुण्य की डुबकी

गोदावरी तट पर नासिक में लगने वाला कुंभ मेला 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह मेला 25 सितंबर तक चलेगा। पहला शाही स्नान 29 अगस्त को होगा।

2 min read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Jul 13, 2015

गोदावरी तट पर नासिक में लगने वाला कुंभ मेला 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह मेला 25 सितंबर तक चलेगा। पहला शाही स्नान 29 अगस्त को होगा।

kumbh

इसी प्रकार दूसरा शाही स्नान 13 सितंबर को, तीसरा 18 सितंबर और चतुर्थ शाही स्नान 25 सितंबर को त्र्यंबकेश्वर में होगा। पहले तीन शाही स्नानों में नासिक में 80 लाख से एक करोड़ और त्र्यंबकेश्वर में 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है।

यह संख्या पिछली बार की अपेक्षा दोगुनी है। तीन लाख साधुओं के लिए 338 एकड़ में साधुग्राम बनाए गए हैं। चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए हर तरह के इंतजाम किए गए हैं।

kumbh

पानी, बिजली, सफाई, परिवहन आदि की व्यवस्था के लिए 22 सरकारी विभाग जुटे हुए हैं। एक लाख वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है। भीड़ नियंत्रण के लिए 40 स्वयंसेवी संगठनों के 20 हजार कार्यकर्ता 20 हजार पुलिसकर्मियों के साथ तैनात रहेंगे।

kumbh

ये है सिंहस्थ कुंभ का कार्यक्रम

- 26 अगस्त- पहला स्नान

- 29 अगस्त- पहला शाही स्नान

- 13 सितंबर- अमावस्या का दूसरा शाही स्नान

- 18 सितंबर- ऋषि पंचमी को तीसरा शाही स्नान

- 25 सितंबर- वामन द्वादशी का स्नान

kumbh

पढ़ना न भूलेंः

- धर्म, ज्योतिष और अध्यात्म की अनमोल बातें

- शादी में बरसात वर-वधु के लिए लाती है ये गुप्त सौगात


ये भी पढ़ें

image
Story Loader