12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांचीपुरम महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विफल

Kanchipuarm mayor

less than 1 minute read
Google source verification

कांचीपुरम. कांचीपुरम की महापौर एम. महालक्ष्मी के खिलाफ उनकी पार्टी द्रमुक समेत अन्य पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सदस्यों की गैरमौजूदगी के कारण सोमवार को सदन में विफल हो गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कांचीपुरम शहर नगर निगम के आयुक्त ए. सेंथिल मुरुगन ने बताया कि अधिकारी सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने के लिए तैयार थे और उन्होंने मतपत्र तैयार रखे थे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि चूंकि कोई सदस्य नहीं आया, तो कोरम पूरा नहीं हुआ, इसलिए अविश्वास प्रस्ताव विफल हो गया। कांचीपुरम की 51 सदस्यीय परिषद में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम का बहुमत है। ऐसी जानकारी है कि द्रमुक के कुछ पार्षदों समेत 30 से अधिक पार्षदों ने महालक्ष्मी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। उन्होंने महालक्ष्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।