8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान-रश्मिका ही नहीं 2025 में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी ये नई जोड़ियां

इस साल बड़े पर्दे पर कुछ नई जोड़ियां देखने को मिलेंगी। कौन सी जोड़ी दर्शकों को पसंद आएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jan 07, 2025

2025 Hit Jodi Bollywood

2025 Hit Jodi Bollywood

बॉलीवुड में हिट जोड़ी की बात हो और उसमें अमिताभ बच्चन-रेखा, शाहरुख खान-काजोल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण का नाम न आए ऐसा कभी नहीं हो सकता। ये वहीं जोड़ियाँ हैं, जिन्होंने पर्दे पर जादू बिखेरा है और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। लेकिन इस साल बड़े पर्दे पर कुछ नई जोड़ियां देखने को मिलने वाली हैं, चलिए उनके बारे में जानते हैं।

शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े

शाहिद कपूर की आगामी फिल्म 'देवा' में उनके साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आएंगी। एक्शन फिल्म के निर्माता-निर्देशक रोशन एंड्रयूज हैं। फिल्म में पवैल गुलाटी भी हैं। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने किया है। 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सलमान खान-रश्मिका मंदाना

बॉलीवुड के ‘दबंग’ अभिनेता सलमान खान ‘सिकंदर’ के साथ इस साल बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने को तैयार हैं। खास बात है कि ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है। सुनील शेट्टी और शरमन जोशी भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।

जुनैद खान-खुशी कपूर

जुनैद खान और खुशी कपूर की जोड़ी की बात करें तो बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज को तैयार है। रोमांटिक-ड्रामा में जुनैद के साथ खुशी कपूर नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन एडवेट चंदन ने किया है, जो 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है।

अमान देवगन-राशा थडानी

नई जोड़ियों की बात करें तो इस बार अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन और रवीना टंडन की लाडली राशा थडानी भी डेब्यू को तैयार हैं। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में अजय देवगन और डायना पेंटी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर

सिनेमा के जरिए सामने आ रही नई जोड़ियों की लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर का भी नाम शामिल है। फ्रेश जोड़ी ‘परम सुंदरी’ में साथ नजर आएगी। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: संध्या थिएटर भगदड़ मामले में घायल बच्चे से पहली बार अस्पताल में मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन, देखें वीडियो