18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

संगठन सृजन अभियान… गुटबाजी से परे होगा नया जिलाध्यक्ष, सबको लेकर चलेंगे साथ

-एआइसीसी पर्यवेक्षक बोले -मजबूत संगठन खड़ा करेगी कांग्रेस

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jun 23, 2025

एआइसीसी द्वारा संगठन सृजन अभियान के तहत चल रही संगठन में बदलाव की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। एआइसीसी द्वारा खंडवा जिले के लिए प्रभारी बनाए गए पर्यवेक्षक द्वारा रविवार को एक बार फिर वरिष्ठों से बंद कमरे में चर्चा की गई। पर्यवेक्षक बीपी सिंह अब फाइनल लिस्ट पीसीसी को सौंपेंगे। एक जुलाई तक सूची फाइनल कर दी जाएगी। जिले में कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर पर्यवेक्षक ने कहा कि नया जिलाध्यक्ष गुटबाजी से परे होगा।

रविवार को एआइसीसी पर्यवेक्षक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जिलाध्यक्ष के लिए दावेदारों और उनके समर्थकों से अलग-अलग चर्चा की। सिंह ने बताया कि अभी कुछ लोगों से मिलना बाकी रह गया है, जिसके लिए वें सोमवार को भी खंडवा में ही रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंशानुसार सभी वर्गों को मौका दिया जाना है। कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा होना चाहिए, गुटबाजी से संगठन कमजोर होता है। भाजपा से जुड़े बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों को लेकर कहा कि पिछली बार कांग्रेस की सरकार बनी थी और कुछ मौकापरस्तों ने पार्टी बदलकर सरकार गिरा दी। अब इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिलाध्यक्ष भले ही कमजोर हो, लेकिन उसका पार्टी के प्रति समपर्ण कट्टर होना चाहिए। नया जिलाध्यक्ष सभी को साथ लेकर चलने वाला होगा।

सारे दावेदार एक जाजम पर नजर आए
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए कई दावेदार लाइन में है। रविवार को सभी दावेदार एक जाजम पर नजर आए। यहां गुटबाजी से अलग सभी एक दूसरे से हंसी मजाक करते भी दिखे। राजनारायण सिंह, अजय ओझा, अवधेश सिसोदिया, डॉ. मुनीष मिश्रा, वीरेंद्र मिश्र, सलीम पटेल, उत्तमपाल सिंह, कुंदन मालवीय, सदाशिव भवरिया, मुल्लू राठौर, इमरान परियानी, शब्बीर कादरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ एआइसीसी पर्यवेक्षक ने बंद कमरे में चर्चा के बाद हाल में भी बैठकर चर्चा की।