22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

भीलवाड़ा के नुवालिया में पैंथर का हमला, छह घायल

आसींद उपखंड में दौलतगढ़ क्षेत्र के नुवालिया गांव में सोमवार को डर, दहशत और हंगामे का माहौल रहा। रास्ता भटक कर गांव में आए एक पैंथर ने हमला कर बालक समेत छह जनों को जख्मी कर दिया। वन विभाग की टीम ने नौ घंटे बाद देर शाम रेस्क्यू कर पैंथर को पिंजरे में बद किया। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Google source verification

भीलवाड़ा। आसींद उपखंड में दौलतगढ़ क्षेत्र के नुवालिया गांव में सोमवार को डर, दहशत और हंगामे का माहौल रहा। रास्ता भटक कर गांव में आए एक पैंथर ने हमला कर बालक समेत छह जनों को जख्मी कर दिया। इनमें से तीन को जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पैंथर ने एक बुजुर्ग की आंख नोंच डाली तो महिला के सिर पर काट लिया। दो बार गांव में घुसे पैंथर के कारण नौ घंटे तक ग्रामीण दहशत में रहे। पैंथर एक घर में घुस गया और दौड़ लगाता रहा। इससे ग्रामीणों ने छतों पर डेरा डाला। घर के बाथरूम में घुसे पैंथर को उसमें बंद कर दिया। वन विभाग की टीम ने नौ घंटे बाद देर शाम रेस्क्यू कर पैंथर को पिंजरे में बद किया। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार राजसमंद के जंगल में भूख-प्यास के कारण रास्ता भटक कर सुबह नौ बजे पैंथर नुवालिया गांव में घुसा। घर के निकट बकरियां चरा रहे दस वर्षीय बालक राजवीर भील पर हमला किया। शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़कर आए। उसके बाद पैंथर खेत में घुस गया। वहां काम कर रहे बुजुर्ग नेनू भील व पानी देवी बलाई पर हमला किया। शोर-शराबे के कारण पैंथर जंगल में भाग गया। सूचना पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पिंजरा लगाकर तलाश, पांच घंटे बाद फिर पहुंचा

वन विभाग की टीम ने सुबह दस बजे गांव के बाहर पिंजरा लगाया। पैंथर पर निगरानी रखी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। दोपहर दो बजे फिर से गांव में घुस गया। कुप्पा राम बलाई के मकान में घुस गया। परिवार के लोग दहशत में आ गए और तत्काल कमरों में बंद हो गए। मोबाइल से पडोसियों को जानकारी दी। पैंथर घर में दौड़ लगाता रहा। फिर से वन विभाग की टीम पहुंची। गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोगों ने घरों की छत पर पहुंच दरवाजे को बंद कर दिया।

बाथरूम में पहुंचते ही कुंदी लगाई

पैंथर के घर के बाथरूम में घुसने पर वनपाल नंदलाल ने बहादुरी दिखाते हुए गेट बंद कर दिया। पैंथर अंदर दहाड़ता रहा। बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

एक घंटे चला रेस्क्यू, पिंजरे में कैद

उपवन संरक्षक गौरव गर्ग ने बताया कि राजसमंद वाइल्ड लाइफ टीम सहायक वनसंरक्षक मुन्नी चौधरी की अगुवाई में मौके पर पहुंची। टीम ने बाथरूम में मौजूद पैंथर को ट्रैंकुलाइज किया। लेकिन पैंथर बेहोश नहीं हुआ। दुबारा से ट्रैंकुलाइज करने पर बेहोश पैंथर को सावधानी से बाहर निकाल कर पिंजरे में डाला गया। इससे ग्रामीणों में खुशी दौड़ गई। उपवन संरक्षक गौरव गर्ग ने बताया कि

हम जंगल में पहुंच रहे या जंगल हमारे करीब आया

पैंथर समेत अन्य हिसंक जीवों के लगातार जिले में मूवमेंट से सवाल खड़े हो रहे हैं। हिंसक जीव के आबादी में आने से लोगों का सवाल यह हो रहा कि हम जंगल पहुंच रहे या जंगल में हमारे करीब आ रहा। जंगल तक आबादी बस्ती बसने से जीव यहां पहुंच रहे और आमजन के मुसीबत खड़े कर रहे।