
घायल यात्री को लेकर जाते आरपीएफ के जवान।
जोधपुर से बेंगलूरु जा रही ट्रेन एक कोच में पायदान पर बैठकर सफर कर रहे एक यात्री को साबरमती स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से टकराकर गंभीर चोट लग गई। रेलवेकर्मियों ने घायल यात्री को अस्पताल पहुंचाया।
अहमदाबाद मंडल के नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली थी कि जोधपुर से बैंगलूरु जा रही ट्रेन संख्या 16531 के स्लीपर कोच में एक यात्री के घायल हो गया। जानकारी पाते ही आरपीएफ अहमदाबाद के निरीक्षक
प्रवीण कुमार के आदेश पर सहायक उपनिरीक्षक छगनलाल मेघवाल प्लेटफॉर्म संख्या 6 पर पहुंचे। गार्ड से संपर्क किया और हैड कांस्टेबल अमर झा के साथ घायल यात्री को कोच से उतारा। उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। यात्री का नाम अंग्रेज सिंह हैं, जो अमृतसर का निवासी है। वह इस ट्रेन से पालनपुर से अहमदाबाद आया था।
Published on:
12 May 2025 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
