18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पवन, बादल, आशीष चंदन ने दिखाया पॉवर

इंदौर जिला क्लासिक एवं बेंचप्रेस चैंपियनशि

2 min read
Google source verification

image

Shailendra shirsath

Jul 19, 2022

पवन, बादल, आशीष चंदन ने दिखाया पॉवर

पवन, बादल, आशीष चंदन ने दिखाया पॉवर

इंदौर. इंदौर कॉर्पोरेशन पावर लिफ्टिंग एसोशिएशन एवं श्रीराम स्पोट्र्स ग्रुप द्वारा आयोजित इंदौर जिला क्लासिक एवं बेंचप्रेस चैंपियनशिप श्रीराम जिम पर संपन्न हुई। प्रतियोगिता में क्लासिक पुरुष वर्ग के विभिन्न वजन वर्गों में पवन जाधव, बादल सरदार, संचित चौहान, जयदीप सोलंकी, किशन पडियार, मोहित वर्मा, दीपक तिवारी, अमन भगत, विवेद पाटीदार, विशाल गाडगे, कुणाल नरवाले, राज वर्मा, आर्यन गौड़ आनंद गवाला, यश रावत ने अपना पॉवर दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। बेंच प्रेस स्पर्धा में कृष्णा राठौर, जतीन राजन, आशीष जाटव, हर्ष बलवाली, चंदन कुशवाह, दीपक तिवारी, मुकुल पाटीदार, विनायक पटेल व अक्षत शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण दिनेश सोनगरा, योगेंद्र हार्डिया, भीम शर्मा, विजय रॉय, साजन सर, जितेंद्र स्वामी ने किया। शेष परिणाम इस प्रकार हैं- क्लासिक पुरुष:53 किग्रा सब-जूनियर प्रथम पवन जाधव, द्वितीय कृष्णा राठौर, तृतीय आयुष कुमावत। 53 किग्रा जूनियर: प्रथम बादल सरदार, द्वितीय अनिरुद्ध खत्री, तृतीय रोहित मालवीय 59 किग्रर सब-जूनियर: प्रथम संचित चौहान, द्वितीय मयंक बौरासी, तृतीय गर्व वर्मा। 59 किग्रा जूनियर: प्रथम. जयदीप सोलंकी, द्वितीय आशीष जाटव, तृतीय विनय बामने। 66 किग्रा सब-जूनियर प्रथम किशन पडियार, द्वितीय तनिष्क पालीवाल, तृतीय अभी चीपा 66 किग्रा जूनियर: प्रथम मोहित वर्मा, द्वितीय, प्रतीक कुमावत, तृतीय अभिजीत कराड़े। 74 किग्रा सब-जूनियर: प्रथम दीपक तिवारी, द्वितीय दीपक चौहान, तृतीय निषित लोखंडे। 74 किग्रा जूनियर: प्रथम अमन भगत, द्वितीय मुकुल पाटीदार, तृतीय हरीश परते। 83 किग्रा सब-जूनियर: प्रथम विवेक पाटीदार, द्वितीय विनायक पटेल, तृतीय साहिल मकवाना। 83 किग्रा जूनियर: प्रथम.विशाल गाडगे, द्वितीय तरुण परते, तृतीय गौरव उपाध्याय। 93 किग्रा सब-जूनियर: प्रथम कुणाल नरवाले, द्वितीय किशन भूरिया, तृतीय आदित्य सताओ। 93 किग्रा जूनियर: प्रथम.राज वर्मा। 105 किग्रा सब-जूनियर: प्रथम आर्यन गौड़, द्वितीय पीयूष भोयते। 105 किग्रा जूनियर: प्रथम आनंद गवाला, द्वितीय यश कुशवाह। 120 किग्रा सब-जूनियर: प्रथम यश रावत, द्वितीय योग्य यादव। बेंच प्रेस पुरुष परिणाम- 53 किग्रा सब-जूनियर: प्रथम कृष्णा राठौर। 53 किग्रा जूनियर: प्रथम जतीन राजन। 59 किग्रा जूनियर: प्रथम. आशीष जटाव, द्वितीय विनय बामने, तृतीय हर्ष पाल। 66 किग्रा सब-जूनियर: प्रथम हर्ष बलवाली, 66 किग्रा जूनियर: प्रथम चंदन कुशवाह, द्वितीय मन कोतुल, तृतीय बालकृष्ण नामदेव। 74 किग्रा. सब-जूनियर: प्रथम दीपक तिवारी, द्वितीय, दीपक चौहान। 74 किग्रा जूनियर: प्रथम मुकुल पाटीदार। 83 किग्रा सब-जूनियर: प्रथम विनायक पटेल, द्वितीय साहिल मकवाना। 83 किग्रा जूनियर: प्रथम अक्षत शर्मा, द्वितीय तरुण परते।