
सूरतगढ़.सिटी थाना क्षेत्र के मानकसर पुल के पास गुरुवार रात्रि करीब साढ़े आठ बजे कार की टक्कर से पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद वहां राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसे उसी की कार में डालकर राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। लेकिन वह चिकित्सालय की बजाए शव को संघर-एक एलएलपी मार्ग पर डालकर पंजाब की तरफ भाग गया। शव के राजकीय चिकित्सालय नहीं पहुंचने पर सिटी पुलिस ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ व बीकानेर जिले में नाकाबंदी करवाई। सिटी पुलिस की अलग अलग टीमों ने टोल नाकों सहित अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया लेकिन कार चालक नहीं मिला। शुक्रवार सुबह मृतक का शव मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। इसके बाद शव का सीएचसी की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। इस संबंध में सिटी पुलिस थाना में मृतक के ताऊ के पुत्र ने कार चालक के खिलाफ वाहन को तेज व लापरवाही से वाहन चलाने व शव को नष्ट करने की आंशका में सड़क पर डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।
सिटी थानाधिकारी दलीप सिंह ने बताया कि गुरुवार रात्रि करीब साढ़े आठ बजे मानकसर पुल के पास 9 एसजीएम साहुलवाला निवासी बिट्टू सिंह(35)पैदल श्रीगंगानगर की तरफ जा रहा था। इस दौरान पंजाब नम्बर की कार के चालक ने बिट्टू सिंह के टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। वहां राहगीरों की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कार चालक की गाड़ी में डलवाकर राजकीय चिकित्सालय के लिए रवाना किया। इस दौरान सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कार चालक शव को सीएचसी नहीं लाया और उसे रात को ही संघर एक एलएलपी मार्ग पर डालकर पंजाब की तरफ भाग गया। राजकीय चिकित्सालय में कार के नहीं आने पर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ व बीकानेर जिले में नाकाबंदी करवाई गई। इस दौरान पुलिस की अलग अलग टीमों को टोल नाका सहित अन्य स्थानों पर भेजा गया। वही, कार के पंजाब के नम्बर मिलने पर बाद उसकी डिटेल निकाली गई। कार चालक की पहचान अमृतसर निवासी कुलविन्द्र सिंह के रूप में हुई। सिटी पुलिस की एक टीम को आरोपी को पकडऩे के लिए पंजाब भेजा गया है।
यह भी पढ़े…
मृतक का शव संघर व एक एलएलपी मार्ग पर मिलने के बाद हैड कांस्टेबल सुनील कुमार बाबल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। मृतक के ताऊ के पुत्र रणजीत सिंह ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़े…
पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए सिटी थाना से गई पुलिस टीम जगह जगह छापामारी कर रही है, लेकिन अभी तक उसका सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने घटना की रात्रि को ही आरोपी का मोबाइल नम्बर ट्रेस कर लिया था। उसके परिजनों को भी घटना के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस का एक दल पंजाब के लिए रवाना हुआ। इस मामले को पुलिस अधिकारी भी गंभीर मान रही है। पुलिस के आलाधिकारी भी इस घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। शव को सीएचसी ना पहुंचाकर रास्ते में डालकर भागने के बाद पुलिस सतर्कता बरत रही है। पुलिस का कहना था कि सड़क हादसे के बाद कार चालक का यूं भागना गंभीर मामला है। इस वजह से उसकी तलाश की जा रही है।
Updated on:
27 Jul 2024 05:36 pm
Published on:
27 Jul 2024 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
