-मोबाइल से टेक ऑफ से क्रैश होने तक का वीडियो मिलने की संभावना, , एएआईबी की अगुवाई में जांच
Ahmedabad. शहर में विमान हादसे के घटनास्थल से अब तक 318 मानव अंग (बॉडी पार्ट्स) मिले हैं। इन सभी के डीएनए सैंपल की जांच जारी है। सभी के डीएनए सैंपल का मिलान होने पर ही आंकड़ा स्पष्ट होगा। यह स्थिति दो-तीन दिनों में स्पष्ट हो जाएगी। यह जानकारी शहर पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने गुरुवार को दी।
उन्होंने मीडिया को बताया कि घटना स्थल से 100 से ज्यादा मोबाइल फोन मिले हैं। इन सभी को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। मोबाइल फोन से विमान के दोपहर बाद 1.38 मिनट पर टेकऑफ होने के बाद से 1.40 पर क्रैश होने तक का कोई वीडियो मिलने की संभावना तलाशना है। उससे जांच में मदद मिल सकती है।
मलिक ने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम में पुलिस आयुक्त को मिले अधिकार का उपयोग करते हुए डिटेल पोस्टमार्टम की जगह आंशिक पोस्टमार्टम की मंजूरी दी। जिससे पीएम और डीएनए सैंपल लेने के कार्य में गति आई।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि घटना की जांच के लिए एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) की देखरेख में जांच की जा रही है। इसके लिए एक समिति बनाई है, जिसमें वे भी एक सदस्य हैं। बोइंग की एक्सपर्ट टीम के साथ-साथ अन्य एजेंसियां भी जांच में जुटी हैं। घटनास्थल पर विमान के पार्ट्स व मलबे को इकट्ठा किया जा रहा है। घटना का रीकंस्ट्रक्शन भी किया जाएगा, ताकि कारणों का पता चल सके।