1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्रीय सिल्क बोर्ड का प्लेटिनम जयंती समारोह 21 को

केंद्रीय रेशम बोर्ड 21 सितम्बर को अपनी प्लेटिनम जयंती मनाने जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. बाबू राजेंद्र प्रसाद अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, यूएएस, जीकेवीके कैंपस बेंगलूरु में आयोजित मुख्य समारोह में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इस दौरान कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में सेरी-स्टेकहोल्डर्स की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

केन्द्रीय कपड़ा मंत्री करेंगे मुख्य समारोह में शिरकत

बेंगलूरु. केंद्रीय रेशम बोर्ड 21 सितम्बर को अपनी प्लेटिनम जयंती मनाने जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. बाबू राजेंद्र प्रसाद अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, यूएएस, जीकेवीके कैंपस बेंगलूरु में आयोजित मुख्य समारोह में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इस दौरान कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में सेरी-स्टेकहोल्डर्स की बैठक भी आयोजित की जाएगी। केंद्रीय रेशम बोर्ड के सदस्य सचिव पी. शिवकुमार ने बुधवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 9 अप्रेल 1949 को तत्कालीन उद्योग और आपूर्ति मंत्री डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की अध्यक्षता में संसद के एक अधिनियम के जरिए केंद्रीय रेशम बोर्ड की स्थापना की गई थी। उस समय मुख्यालय दिल्ली में था। बाद में 1953 में इसे मुम्बई ले जाया गया। 1981 में केंद्रीय रेशम बोर्ड का मुख्यालय बेंगलूरु में स्थानांतरित हो गया, जिससे रेशम उत्पादन में कर्नाटक की अग्रणी भूमिका को मान्यता मिली।

समारोह में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, केन्द्रीय रेल व जल शक्ति राज्य मंत्री वी.सोमण्णा, प्रदेश के पशुपालन एवं रेशम उत्पादन मंत्री के. वेंकटेश, सांसद पी.सी. मोहन, तेजस्वी सूर्या, कांचीपुर सांसद जी. सेल्वम, अनंतपुर सांसद जी. लक्ष्मीनारायण, चिक्कबल्लापुर सांसद डॉ. के. सुधाकर,कलबुर्गी सांसद राधाकृष्ण, राज्यसभा सदस्य नारायण कोरगप्पा व कडाडी इरन्ना भाग लेंगे। इस बैठक में रेशम उद्योग से जुड़े हितधारकों, भारत भर के रेशम उत्पादन विभागों के प्रमुखों, नीति निर्माताओं और योजनाकारों, वैज्ञानिकों, 26 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ भाग लेंगे।