17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

आतंकी हमले की का विरोध, फूटा आक्रोश, मशाल जुलूस निकाला

बाड़मेर। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को हिन्दू संगठनों व सिंधी मुस्लिम छात्रावास के छात्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। हिन्दू संगठनों ने शहर के गांधी चौक से मशाल जुलूस निकाला। पाकिस्तान मुद्दाबाद के नारे लगाए। आतंकी घटना की सभी संंगठनों ने निंदा की।

Google source verification

आतंकी हमले की का विरोध, फूटा आक्रोश, मशाल जुलूस निकाला
सीमांत जिले ने दिया आतंकियों को सख्त संदेश
बाड़मेर। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को हिन्दू संगठनों व सिंधी मुस्लिम छात्रावास के छात्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। हिन्दू संगठनों ने शहर के गांधी चौक से मशाल जुलूस निकाला। पाकिस्तान मुद्दाबाद के नारे लगाए। आतंकी घटना की सभी संंगठनों ने निंदा की।
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन बाड़मेर के जिलाध्यक्ष महावीर बोहरा व कार्यकताओं ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। बोहरा ने बताया कि इस तरह की घटनाएं समाज, देश के लिए घातक है। सरकार दोषियों को सजा दें। मजहब के नाम पर की गई हत्याएं मानवता पर कलंक है। प्रदेश सचिव तरुण बालवानी ने कहा कि यह मामला देश की एकता, मानवता पर हमला है।सभी राजनीतिक दल, संगठन एकजुट होंवे। राजस्थान पेंशनर्स समाज ने गांधी चौक में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के विरोध में काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया। सीमांत गांव गडरोड में घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। कस्बे में कैंडल मार्च निकाला गया।