20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

साइको किलर बैरक में बंद, फिर भी बाहर सशस्त्र गार्ड तैनात

भीलवाड़ा। जिले की पुलिस थानों की बैरकों में बंद अपराधियों में अभी पुलिस के लिए सर्वाधिक खतरनाक टि्पल मर्डर का आरोपी दीपक नायर साबित हो रहा है। यहां सुभाषनगर थाने की बैरक में बंद आरोपी पर सीसी कैमरे से नजर रखने के साथ उसकी बैरक के बाहर सशस्त्र गार्ड तैनात है। बैरक में अकेला है।

Google source verification

भीलवाड़ा। जिले की पुलिस थानों की बैरकों में बंद अपराधियों में अभी पुलिस के लिए सर्वाधिक खतरनाक टि्पल मर्डर का आरोपी दीपक नायर साबित हो रहा है। यहां सुभाषनगर थाने की बैरक में बंद आरोपी पर सीसी कैमरे से नजर रखने के साथ उसकी बैरक के बाहर सशस्त्र गार्ड तैनात है। बैरक में अकेला है। बैरक के बाहर से भी किसी के आने-जाने की मनाही है। उसकी मानसिक िस्थति को देखते हुए चौबीस घंटे निगरानी रखी जा रही है। आरोपी के साइको किलर होने एवं हिंसक होकर अन्य लोगों पर हमला कर देने की आशंका के चलते पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए है।

आरोपी को अय्यपा मंदिर के चौकीदार लालसिंह की हत्या के आरोप में सुभाषनगर पुलिस ने मंगलवार देर रात ढाई बजे बापूनगर में घर का दरवाजा खोलने से पहले गेट पर गिरफ्तार किया था। आरोपी को मंगलवार न्यायालय में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया था। सुभाषनगर पुलिस आरोपी की निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद करने बुधवार दोपहर उसके बापूनगर आवास पर गई थी। यहां उसके आवास पर दो और शव मिलने से टि्पल मर्डर का खुलासा हुआ।

मिलने नहीं आया कोई रिश्तेदार

आरोपी दीपक की इकलौती बहन को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया, लेकिन उसने दीपक से गत सात साल से संबंध होने से इनकार कर दिया और उससे मुलाकात तक नहीं की। आरोपी से मिलने अभी तक कोई नहीं पहुंचा। ना ही किसी वकील ने पैरवी के लिए उससे मुलाकात की है।

प्रतापनगर पुलिस करेगी पूछताछ

सुभाषनगर थानाप्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि आरोपी का पुलिस रिमांड समाप्त होने पर सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी से चौकीदार की हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद हो चुकी है। दूसरी तरफ प्रतापनगर पुलिस आरोपी दीपक को संदीप व मोनू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी।