
चेन्नई. भारतीय वायुसेना के अग्रणी लड़ाकू विमान छह अक्टूबर को मरीना बीच पर एयर शो के दौरान राफेल, सुखोई और लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट सहित कुल 72 विमान विविध प्रकार के करतब दिखाएंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 साल के अंतराल के बाद आगामी छह से आठ अक्टूबर तक चेन्नई में होने वाले देश के सबसे बड़े एयर शो में शामिल हो सकते हैं। राजनाथ सिंह के अलावा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और नवनियुक्त चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह भी भाग लेंगे, हालांकि रक्षा मंत्री की भागीदारी की पुष्टि की प्रतीक्षा है।
15 लाख से अधिक लोग होंगे दर्शक
वायुसेना दिवस 2024 के समारोहों की तैयारी के लिए भारतीय वायुसेना (आईएएफ) द्वारा गुरुवार को ताम्बरम स्थित वायुसेना स्टेशन पर मीडिया ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करने के बाद एयर वाइस मार्शल के. प्रेमकुमार ने पत्रकारों से कहा कि यह छह अक्टूबर को मरीना बीच पर आयोजित होने वाला सबसे बड़ा एयर शो होगा। इस भव्य नजारे को देखने के लिए उस दिन 15 लाख से अधिक लोगों के समुद्र तट पर पहुंचने की उम्मीद है। प्रेमकुमार ने कहा कि प्रवेश नि:शुल्क है।
पिछली बार एयर शो 2003 में जे. जयललिता के शासनकाल में चेन्नई में आयोजित किया गया था, तब मरीना में 13 लाख लोग आए थे। इस एयर शो में राफेल, सुखोई और स्वदेशी रूप से विकसित लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) के अलावा सारंग हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीम, सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम सहित कुल 72 विमान भाग लेंगे। चार अक्टूबर को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी और छह अक्टूबर को एयर शो होगा।
92वीं वर्षगांठ पर आयोजन
कुछ दिन पहले जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया था कि भारतीय वायुसेना अपनी 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के तहत छह अक्टूबर को चेन्नई में एक भव्य एयर शो के दौरान मरीना बीच के आसमान में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी। इस वर्ष का कार्यक्रम भारतीय वायु सेना-सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर थीम पर आधारित है, जो देश के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए भारतीय वायु सेना की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। चेन्नई के लोग इस दिन एक रोमांचक नजारा देखेंगे जिसमें भारतीय वायु सेना के 72 विमान मंत्रमुग्ध कर देने वाले हवाई करतब और सिंक्रोनाइज्ड फॉर्मेशन उड़ान का प्रदर्शन करेंगे।
एयर शो में भारतीय वायु सेना की शीर्ष टीमें आकाश गंगा, जो अपने स्काईडाइविंग कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं, सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम, जो अपने क्लोज फॉर्मेशन एरोबेटिक्स के लिए प्रसिद्ध हैं, और सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम, जो अपनी शानदार हवाई कोरियोग्राफी के लिए जानी जाती हैं, द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। इन प्रशंसित टीमों के अलावा, भारतीय वायु सेना अपने भंडार से विभिन्न प्रकार के विमानों द्वारा फ्लाईपास्ट और हवाई प्रदर्शन करेगी, जिसमें राष्ट्र का गौरव, हमारे अपने स्वदेशी रूप से निर्मित अत्याधुनिक लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट शामिल हैं। तेजस, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड और डकोटा तथा हार्वर्ड जैसे हेरिटेज विमानों के भी भाग लेने की संभावना है।
Published on:
27 Sept 2024 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
