
Rape accused should get severe punishment
कटनी. पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से जिले के लोग बिचलित हैं। डॉक्टर के साथ बलात्कार और निर्मम हत्या से संपूर्ण स्वास्थ्य महकमा व जिलावासी खासे आक्रोशित हैं। हर दिन विरोध प्रदर्शन हो रहा है। शनिवार को घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आवाहन पर निजी अस्पतालों में ताला डला रहा। मौन जुलूस निकालकर कैंडल जलाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। शहर व जिले में निजी अस्पतालों में हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं एकदम प्रभावित रहीं। लोगों को न तो उपचार मिला और ना ही परामर्श। दवाओं के लिए भी लोग परेशान हुए।
इस घटना को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, निजी अस्पतालों के डॉक्टर व स्टॉफ, सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर व संपूर्ण स्टॉफ, नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन, नर्सिंग स्टॉफ सहित अन्य स्टॉफ के लोगों ने घटना को लेकर जमकर विरोध किया। शनिवार शाम 4 बजे से स्टेशन चौराहा से मौन जुलूस शुरू हुआ। जो स्टेशन रोड, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, सुभाष चौक, गांधी द्वार, अहिंसा तिराहा, पोस्ट ऑफिस गली होते हुए मिशन चौक पहुंचा। इस दौरान महिला चिकित्सक, पुरुष चिकित्सक, स्टॉफ हाथों में तख्तियां लेकर चले और दरिंदों पर कड़ी कार्रवाई के लिए मांग रखी।
जलाए कैंडल, दी श्रद्धांजलि
सुभाष चौक में हजारों की संख्या में मौजूद लोगों के द्वारा महिला डॉक्टर की तस्वीर के सामने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी ने नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए स्थानीय सरकार से शीघ्र बदमाशों की गिरफ्तारी व कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग रखी। इस दौरान डॉक्टरों ने कहा कि केंद्र सरकार भी इस घटना को गंभीरता से ले। दंरिदों को कड़ी सजा मिले, ताकि घटना की पुर्नावृत्ति न हो।
अभाविप ने किया ममता बनर्जी का किया पुतला दहन
इस घटना के विरोध में अभाविप ने विरोध प्रदर्शन किया है। आरोप लगाया है कि ऐसे दुष्कर्मों में संलिप्त लोगों को बचाने का प्रयास पश्चिम बंगाल की ममता सरकार कर रही है। टीएमसी के गुंडों द्वारा भी ऐसे अनेकों दुष्कर्म पूर्व में किए गए, लेकिन उनके विरुद्ध में कोई भी कार्रवाई ममता सरकार द्वारा नही की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दोपहर में मिशन चौक में ममता बनर्जी का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया। अभाविप केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य वसुंधरा सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में एक नर्सिंग डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई जो की एक अमानवीकृत घटना है। पिछले काफी समय से टीएमसी सरकार के द्वारा अपराधियों व गुंडो को संरक्षण दिया जाता है जो की ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का काम करती हैं।
Published on:
18 Aug 2024 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
