
शाही शादी: चांदी के सिंहासन पर सवार होकर पहुंचे नागौद के जमाईराजा
नागौद राजघराने की राजकुमारी भुवनेश्वरी का परंपरागत हिंदू रीति-रिवाज से हुआ विवाह
सतना. नागौद राजपरिवार की राजकुमारी भुवनेश्वरी देवी की शादी बस्तर के महाराजा कमलचंद्र भंजदेव से 20 फरवरी को धूमधाम से हुई। शाही के लिए नागौद किले को दुल्हन की तरह सजाया गया था। नागौद रियासत के अंतिम महाराजा महेंद्र ङ्क्षसह की तीसरी पीढ़ी के महाराजा शिवेंद्र ङ्क्षसह और महारानी कृष्णा कुमारी की बेटी भुवनेश्वरी देवी की बारात बस्तर से आई थी। बारात में देशभर के राजघराने के सदस्य शामिल रहे। बारात में छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और अंबिकापुर के टीएस ङ्क्षसह देव भी बाराती के रूप में पहुंचे। नागौद के जमाईराजा कमलचंद्र चांदी के सिंहासन पर सवार होकर पहुंचे।
चार्टड फ्लाइट से नागौद पहुंचे
बस्तर राजमहल से बाराती गुरुवार सुबह जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां स्पाइस जेट के 90 सीटर दो विमान से 162 बाराती और एक अन्य चार्टड प्लेन से दुल्हे कमलचंद्र भंजदेव समेत 8 बाराती खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। नागौद के इंद्रजीत गर्ग ने बताया कि खजुराहो से एसी बस से बाराती नागौद पहुंचे और साढ़े 4 बजे किले के बगल में स्थित रामना मैदान में जमाईराजा का हेलीकॉप्टर उतरा। वहां से नागौद रेस्ट हाउस गए, जिसके बाद रात 8 बजे बारात संतोषी माता चौराहे से शुरू हुई ।
राजस्थान के पाली से पहुंचा शाही नाट दल
बस्तर राजमहल से बाराती गुरुवार सुबह जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां स्पाइस जेट के 90 सीटर दो विमान से 162 बाराती और एक अन्य चार्टड प्लेन से दुल्हे कमलचंद्र भंजदेव समेत 8 बाराती खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। नागौद के इंद्रजीत गर्ग ने बताया कि खजुराहो से एसी बस से बाराती नागौद पहुंचे और साढ़े 4 बजे किले के बगल में स्थित रामना मैदान में जमाईराजा का हेलीकॉप्टर उतरा। वहां से नागौद रेस्ट हाउस गए, जिसके बाद रात 8 बजे बारात संतोषी माता चौराहे से शुरू हुई ।
नागौद किले में चार दिन कार्यक्रम
शाही शादी का कार्यक्रम नागौद किले में चार दिन चला। गणेश पूजन, मंगल गीत, मंडप कुल देवों का पूजन, विवाह के दिन द्वारपूजन एवं फेरे और विदाई परछन ङ्क्षहदू रीति रिवाज अनुसार हुए। जिसके बाद 21 फरवरी सुबह 11 बजे राजकुमारी भुवनेश्वरी देवी की विदाई हुई। पूरा परिवार राजशादी पोशाक में रहा। सभी बाराती शुक्रवार सुबह वापस लौटे। 22 फरवरी को राजबाड़ा परिसर में विवाह का ग्रैंड रिसेप्शन होगा। जिसमें नेताओं-मंत्रियों सहित राजघराने के लोग शामिल होंगे
Published on:
22 Feb 2025 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
