
samosa lovers be alert :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खाद्य सुरक्षा विभाग ( Food Safety Department ) ने रेलवे स्टेशन ( bhopal railway station ) की दुकानों छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में रेलवे मंडल सुरक्षा बल, रेल्वे वाणिज्य विभाग के साथ खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म और ट्रेनों के साथ साथ सार्वजनिक तौर पर बेचे जाने वाले चाय समोसों ( Chai Samosa ) की जांच की। इस दौरान जो नजारा टीम ने देखा वो हैरान कर देने वाला था।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विशेष रूप से उस स्तान का निरीक्षण किया, जहां रेलवे यात्रियों के लिए समोसे और चाय बनाए जाते हैं। इस दौरान अधिकारियों की जांच में जहां देखों वहां गंदगी का अंबार नजर आया, जिसे देख टीम के सदस्य हैरान रह गए। हालात ये थे कि जगह जगह गंदगी और कचरा ही कचरा नजर आ रहा था। टीम के सदस्यों की मानें तो ऐसी जगह पर बन रही खाने वाली चीजों से फूड प्वाइजनिंग की समस्या होना कोई बड़ी बात नहीं है।
रेलवे स्टेशन पर स्थित सिकंदरी सराय की अमोली इंटरप्राइजेज में भारी गंदगी के बीच समोसे और चाय बनाई जा रही थी। हालांकि, जांच में एक साथ इतनी अनियमितताएं सामने आने के बाद खाद्य टीम ने प्रतिष्ठान का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा दीपू समोसा सेंटर (इदरीस समोसा) में बिना लाइसेंस के गंदगी और अव्यवस्था के बीच समोसे बनाएं जा रहे थे। यहां भी दुकान को बंद करवाया गया। एक मशहूर चाय निर्माता संस्थान की चाय भी गंदगी के बीच बनाई जा रही थी। मौके पर संस्थान के कर्मचारी मौके पर मौजूद न होने के कारण केस विवेचना में लिया गया है।
Published on:
09 Jun 2024 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
