29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे शनि देव, जान लें किन राशियों पर शुरू होगी शनि साढ़े साती तो किन पर ढैय्या?

Shani Transit 2022: 29 अप्रैल को ढाई साल बाद शनि अपनी राशि बदलेंगे। इस दौरान ये अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। जानिए इस गोचर के दौरान किन राशि वालों पर शुरू हो जाएगी शनि की साढ़े साती और किन पर शनि ढैय्या।

2 min read
Google source verification
shani dev, shani transit april 2022, Saturn transit april 2022, shani transit 2022, shani gochar 2022,

जल्द कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे शनि देव, जान लें किन राशियों पर शुरू होगी शनि साढ़े साती तो किन पर ढैय्या?

Shani Transit April 2022: शनि का राशि परिवर्तन ज्योतिष शास्त्र अनुसार काफी अहम माना जाता है। क्योंकि जब भी ये ग्रह राशि बदलता है तो सभी राशि के लोगों में कुछ न कुछ बदलाव लेकर आता है। शनि को अपनी राशि बदलने में करीब ढाई साल का समय लग जाता है। सभी 9 ग्रहों में इस ग्रह की चाल सबसे धीमी मानी जाती हैं। शनि 29 अप्रैल 2022 में मकर राशि छोड़ कुंभ राशि में प्रवेश कर जायेंगे। शनि के कुंभ में आते ही 2 राशियों पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी तो एक राशि पर शनि साढ़े साती।

29 अप्रैल से इन 2 राशियों पर शुरू होगी शनि ढैय्या: शनि जैसे ही कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे वैसे ही कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी। इन दोनों राशियों पर 29 मार्च 2025 तक शनि ढैय्या रहेगी। बता दें शनि ढैय्या की अवधि ढाई साल की होती है और शनि साढ़े साती की तरह ही इसका भी लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। अगर शनि ढैय्या के दौरान शनि आपकी कुंडली में मजबूत स्थान पर बैठे हैं तो शनि की ये दशा विशेष फल देने वाली साबित होती है। वहीं अगर शनि की स्थिति कमजोर है तो शनि ढैय्या व्यक्ति का जीवन परेशानियों से भर देती है।

इस राशि पर शुरू होगी शनि साढ़े साती: शनि के कुंभ राशि में गोचर शुरू करते ही मीन वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी। बता दें शनि साढ़े साती के तीन चरण होते हैं। जिसमें हर चरण की अवधि ढाई साल की होती है। 29 अप्रैल से मीन वालों पर शनि साढ़े साती का पहला चरण शुरू होगा। वहीं कुंभ वालों पर इसका दूसरा चरण प्रारंभ होगा तो मकर वालों पर इसका तीसरा यानी आखिरी चरण शुरू होगा। कुल मिलाकर शनि के कुंभ राशि में गोचर की अवधि में मकर, कुंभ और मीन वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी।

इन्हें मिलेगी शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से मुक्ति: शनि 29 अप्रैल को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। इस दौरान मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। तो धनु वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी।
यह भी पढ़ें: जिद्दी, जुनूनी और मेहनती होते हैं इन नाम वाले लोग, ठान लें तो बन सकते हैं 'धन कुबेर'