25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan: सावन में जरूर करें शिव जी का ये चमत्कारी पाठ, धन, विवाह के बनेंगे योग और प्रेम की होगी वृद्धि

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए करें ये पाठ

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Jul 11, 2019

shiv chalisa in sawan

Sawan: सावन में जरूर करें शिव जी का ये चमत्कारी पाठ, धन, विवाह के बनेंगे योग और प्रेम की होगी वृद्धि

सावन माहीना ( month of sawan ) शिव जी का प्रिय माह माना जाता है। इस माह में शिव जी ( shiv ji ) को प्रसन्न किया जाता है, उनकी पूजा व अभिषेक द्वारा। कई घरों में पूजा-पाठ ( puja path ) बहुत विधि विधान से किया जाता है, लेकिन आजकल के भागदौड़ भरे जीवन में जहां लोगों को अपने नौकरी के लिए निकलना होता है तो उनके लिए पूरे विधि विधान से पूजा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। परंतु आस्था और श्रद्धा तो सर्वोपरी है। इसलिए पंडित रमाकांत मिश्रा बताते हैं की भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए एक और उपाय है। जी हां, यदि आप सावन माह ( sawan ) में भगावन शिव का अभिषेक नहीं कर पा रहे हैं और उनकी कृपा प्राप्त करनी है तो आप शिव चालिसा पढ़ सकते हैं।

Sawan 2019: सावन सोमवार पर शिव जी का इन चीज़ों से करें अभिषेक, लक्ष्मी की होगी प्राप्ति

जी हां, शिव चालीसा ( Shiv Chalisa a ) पढ़ने का महत्व अलग है। शिव चालीसा के माध्यम से आप अपने सारे दु:खों को भुलाकर भगवान शिव की अपार कृपा प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं पडित जी बताते हैं की भगवान शिव की सभी स्तुतियों में शिव चालीसा सबसे श्रेष्ठ और कल्याणकारी मानी गई है। खासतौर पर सावन माह ( Sawan 2019 ), सोमवार और महाशिवरात्रि पर श्री शिव चालीसा का पाठ करने व सुनने से घर में सुख-शांति, धन-वैभव और प्रेम की वृद्धि होती है। साथ ही शिव जी जातक की सभी मनोकामना भी पूरी करते हैं।

।।दोहा।।

कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान॥

वस्त्र खाल बाघम्बर सोहे। छवि को देख नाग मुनि मोहे॥

कार्तिक श्याम और गणराऊ। या छवि को कहि जात न काऊ॥

आप जलंधर असुर संहारा। सुयश तुम्हार विदित संसारा॥

वेद नाम महिमा तव गाई। अकथ अनादि भेद नहिं पाई॥

सहस कमल में हो रहे धारी। कीन्ह परीक्षा तबहिं पुरारी॥

दुष्ट सकल नित मोहि सतावै । भ्रमत रहे मोहि चैन न आवै॥

स्वामी एक है आस तुम्हारी। आय हरहु अब संकट भारी॥

योगी यति मुनि ध्यान लगावैं। नारद शारद शीश नवावैं॥

पुत्र हीन कर इच्छा कोई। निश्चय शिव प्रसाद तेहि होई॥

कहे अयोध्या आस तुम्हारी। जानि सकल दुःख हरहु हमारी॥

अस्तुति चालीसा शिवहि, पूर्ण कीन कल्याण॥