21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन ऑर्डर किए नूडल्स खाने से स्कूली छात्रा की मौत

Online Food

2 min read
Google source verification
Online Food

तिरुचि. तिरुचि से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां ऑनलाइन मंगवाकर नूडल्स खाने से 16 साल की छात्रा की मौत हो गई। तिरुचि के एक निजी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा स्टेफी जैकलीन मैलेस ने अपने मोबाइल पर नूडल्स का विज्ञापन देखकर एक मशहूर कंपनी के नूडल्स ऑर्डर किए। रिपोर्ट के मुताबिक, नूडल्स खाने के बाद वह सो गई और अगली सुबह बेहोश पाई गई।

सोने के बाद नहीं उठी स्टेफी
सूत्रों के मुताबिक, स्टेफी ने रविवार रात करीब 10 बजे ऑनलाइन नूडल्स पॉकेट ऑर्डर किया था जो 30 मिनट के भीतर उसके घर पर पहुंच गए और उसने उनको तुरंत खा लिया। उसके माता-पिता ने कहा सोने से पहले उसने किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या की शिकायत नहीं की थी। हालांकि, जब स्टेफी के माता-पिता ने अगली सुबह उसे स्कूल के लिए तैयार होने को जगाया, तो वह बेहोश मिली। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हालांकि मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह फूड पॉइजनिंग से संबंधित हो सकता है। पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा। इस घटना से इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। यह घटना ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग से जुड़ी जोखिमों को उजागर करती है।

कार्रवाई का दिया आश्वासन

अरियमंगलम पुलिस ने स्टेफी के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए तिरुचि सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस उस ऑनलाइन फूड कंपनी की भी जांच कर रही है, जिसने स्टेफी के घर पर नूडल्स पहुंचाए थे। तिरुचि जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो ऑनलाइन फूड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह कहते हैं विशेषज्ञ

हाल के वर्षों में स्मार्टफोन के बढ़ते चलन और सुविधाओं की बढ़ती मांग के कारण ऑनलाइन फूड डिलीवरी के मार्केट में जबरदस्त उछाल देखा गया है। आज के दौर में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते समय समझदारी के साथ-साथ सावधानी बरतना बहुत जरूरी है क्योंकि खानपान का सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर होता है। खराब गुणवत्ता के भोजन से फूड पॉइजनिंग या एलर्जी हो सकती है।

फूड पॉइजनिंग से क्यों होती है मौत

फूड पॉइजनिंग से कई बार गंभीर डायरिया, पीलिया और डिसेंट्री हो जाती है। अगर समय रहते इन्हें कंट्रोल नहीं किया गया तो मौत भी हो सकती है। इसे अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं। लोग इधर-उधर से कुछ भी खा लेते हैं जिससे उनको लूज मोशन हो जाता है। फूड पॉइजनिंग से इंटस्टाइनल अल्सर भी हो सकता है।

बाहर से खाना मंगवा रहे हैं तो ये सावधानी बरतें :

  • पॉपुलर और विश्वसनीय जगहों से ही खाना मंगवाएं।
  • ऐसी जगहों पर खाना खाने जाएं जहां साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता हो।
  • ऐसा खाना मंगवाएं जो अच्छी तरह से पकाया गया हो।
  • कन्फर्म करें कि आपको जो खाना दिया जा रहा है वो ताजा पकाया हुआ हो।
  • कटे हुए फल और सब्जियां न खरीदें।
  • घर से बाहर नॉन-वेजीटेरियन खाना कम से कम खाएं।
  • बारिश के मौसम में स्ट्रीट फूड खाने से बचें।
  • डीप-फ्राई की हुई चीजों में तेल के खराब होने की रिस्क होती है।