14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश आचार्य का निधन

बीकानेर.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता ओम प्रकाश आचार्य का गुरुवार को निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे। आचार्य पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। गुरुवार देर शाम पीबीएम हार्ट अस्पताल में उन्होंने अंतिम श्वांस ली। आचार्य अपने पीछे दो पुत्र व चार पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर […]

less than 1 minute read
Google source verification

बीकानेर.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता ओम प्रकाश आचार्य का गुरुवार को निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे। आचार्य पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। गुरुवार देर शाम पीबीएम हार्ट अस्पताल में उन्होंने अंतिम श्वांस ली। आचार्य अपने पीछे दो पुत्र व चार पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गए है। वे प्रखर वक्ता, लेखक, आरएसएस के प्रचारक रहे। ओम आचार्य स्वतंत्रता सेनानी दाऊ दयाल आचार्य के पुत्र थे।शहर भाजपा अध्यक्ष एवं ओम आचार्य के भतीजे विजय कुमार आचार्य के अनुसार भाजपा नेता ओम आचार्य की अंतिम यात्रा शुक्रवार प्रात: 8.30 बजे आचार्य चौक निवास से रवाना होगी व मुक्तिधाम चौंखूटी पहुंचेगी। यहां अंतिम संस्कार होगा।

राजनीति में रहे सक्रिय, विधि क्षेत्र में बनाई पहचान

भाजपा नेता ओम आचार्य आरएसएस से राजनीति में आए। उन्होंने भाजपा संगठन को खड़ा करने और मजबूती प्रदान करने में अथक योगदान दिया। उन्होंने एक बार लोकसभा चुनाव और दो बार विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट से लड़ा। वे भाजपा के प्रदेश मंत्री सहित शहर अध्यक्ष, कई जिलों के प्रभारी व संभाग प्रभारी भी रहे। बार एसोसिएशन बीकानेर में संरक्षक की तरह भूमिका निभाई। ओम आचार्य देश में लगे आपातकाल के दौरान जेल भी गए। भाजपा नेता ओम आचार्य के निधन पर पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि आचार्य का निधन बीकानेर के लिए अपूरणीय क्षति है। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ओम आचार्य के निधन को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि विभिन्न विषयों पर मेरा मार्गदर्शन करने वाले ओम आचार्य का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।